वॉशिंगटन । अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA हमेशा में अंतरिक्ष (space) में होने वाली घटनाओं और अन्य ग्रहों (planets) से जुड़ी कई रोचक तस्वीर और वीडियो (Interesting picture and video) शेयर करती है. इन तस्वीरों और वीडियो से अंतरिक्ष से संबंधित घटनाओं को लेकर लोगों के मन में उत्सुकता और बढ़ जाती है. इसी कड़ी में नासा की जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी ने इंस्टाग्राम पर बृहस्पति ग्रह का वीडियो शेयर किया है. इसमें ज्यूपिटर की झलक देखने को मिली है.
इस फुटेज को नासा के जूनो मिशन ने अपने करीबी फ्लाई-बाय के दौरान कैमरे में कैद किया. 9 अप्रैल को बृहस्पति से 2,500 मील (3,200 किलोमीटर) ऊपर से शूट किया गया है. बृहस्पति के ऊपर यह जूनो का 41वां फ्लाई-बाय था और इसकी गति अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की स्पीड से सात गुना ज्यादा तेज रही.
NASA ने एक बयान में कहा कि, यह वीडियो एनिमेटेड सीक्वेंस के रूप में है जिसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया. इसे सिटीजन साइंटिस्ट एंड्रिया लक ने जूनोकैम पिक्चर से मिले डेटा का उपयोग करके बनाया है. इस सोशल मीडिया पोस्ट में कैप्शन के साथ लिखा..”#JunoMission के साथ राइड लें.”
नासा के अनुसार, जूनो इस साल सितंबर में यूरोपा को करीब से और अधिक विस्तृत रूप से देखेगा, जब यह दशकों में गूढ़ चंद्रमा का निकटतम फ्लाई-बाय बनाता है.
जूनो को नासा द्वारा अगस्त 2011 में पांच साल की यात्रा पर लॉन्च किया गया था. यह जुलाई, 2016 में बृहस्पति पर पहुंचा. यह 2025 तक सौर मंडल के सबसे बड़े ग्रह को लेकर अपनी जांच जारी रखेगा और इसके बाद मिशन समाप्त हो जाएगा.
इससे पहले जूनो स्पेसक्रॉफ्ट ने ज्यूपिटर के सबसे बड़े चांद की तस्वीर जारी की थी. जिसमें बताया गया था कि यह हमारे सौरमंडल का सबसे बड़ा चंद्रमा है. इसका नाम गैनीमेड है. नासा के जूनो की 7 जून 2021 की पहली दो तस्वीर बृहस्पति के विशाल चंद्रमा की फ्लाईबाई से हासिल हुई.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved