नई दिल्ली: पैरालम्पिक में 2 मेडल जीत चुके सिंहराज अधाना समेत भारतीय पैरा निशानेबाजी दल के 6 सदस्यों को भारत सरकार के दखल के बावजूद वीजा नहीं मिला. इस कारण वे फ्रांस में पैरा शूटिंग वर्ल्ड कप में भाग नहीं ले सकेंगे. टोक्यो पैरालम्पिक की गोल्ड मेडलिस्ट अवनि लेखरा के ट्वीट करने के बाद यह मामला प्रकाश में आया.
उन्होंने अपनी मां श्वेता जेवारिया और कोच राकेश मनपत को वीजा नहीं मिलने पर मदद की मांग की थी. नेशनल कोच और भारतीय पैरा निशानेबाजी के चेयरमैन जय प्रकाश नौटियाल ने कहा कि लेखरा और उनके कोच को वीजा मिल गया है. उन्होंने कहा, ‘अवनि और उसके कोच को वीजा मिल गया है, लेकिन उसकी एस्कॉर्ट जो उसकी मां भी है, उन्हें वीजा नहीं मिल सका.’
उन्होंने कहा कि इसके अलावा तीन पैरा निशानेबाजों सिंहराज, राहुल झाखड़ और दीपिंदर सिंह (सभी पैरा पिस्टल निशानेबाज ) और दो कोच सुभाष राणा ( राष्ट्रीय कोच ) और विवेक सैनी ( सहायक कोच ) को वीजा नहीं मिला. उन्होंने कहा कि फ्रेंच दूतावास ने कोई कारण नहीं बताया. उन्होंने इतना ही कहा कि वीजा की भारी मांग है. हमने 23 अप्रैल को वीजा के लिए आवेदन किया था. विदेश मंत्रालय ने भी दखल देकर हमारी मदद की कोशिश की, लेकिन 6 सदस्यों को वीजा नहीं मिल सका.
14 शूटर्स उतरेंगे, 18 कोटा होना है तय
टूर्नामेंट 4 से 13 जून तक होना है और इससे पेरिस पैरालम्पिक के कोटा भी मिलेंगे. जय प्रकाश नौटियाल ने कहा कि हम अब 22 सदस्यों के साथ जा रहे हैं, जिनमें 14 निशानेबाज हैं. हमें उम्मीद थी कि सभी को वीजा मिल जाएगा, क्योंकि अगले पैरालम्पिक पेरिस में होने हैं और इस टूर्नामेंट से उसके 18 कोटे तय होंगे. साई ने अवनि के ट्वीट पर जवाबी ट्वीट में कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भारतीय पैरा निशानेबाजों को वीजा नहीं मिल सके. खेल मंत्रालय और विदेश मंत्रालय ने काफी प्रयास किए, लेकिन कामयाबी नहीं मिली.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved