इंदौर। दिल्ली से पंजाब में सरकार बनाने के बाद आम आदमी पार्टी अब इंदौर और भोपाल जैसे नगर निगम में अपने अधिकांश प्रत्याशी उतारने जा रही है। 3 सी के फार्मूले पर दिए जाने वाले टिकट को लेकर पहले चरण में इंदौर में 40 प्रत्याशियों की सूची घोषित होने की संभावना है। आप भ्रष्टाचारमुक्त सरकार और जनप्रतिनिधि के लिए 3 सी के फार्मूले पर काम कर रही है। यानी जो प्रत्याशी हो या जिसे चुना जाए वह कम्युनल न हो, करप्ट न हो और क्रिमिनल न हो। इसी को लेकर प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के प्रत्याशियों का चयन किया जाएगा। इसके लिए पार्टी ने बायोडाटा लेना शुरू कर दिए हैं। सूत्रों की मानें तो पार्टी इंदौर और भोपाल जैसे नगर निगम पर ज्यादा ध्यान दे रही है।
पार्टी ने एक आंतरिक सर्वे भी करवाया था, जिसके आधार पर वार्डों में वह अपने उम्मीदवार उतारेगी। आप के प्रवक्ता हेमंत जोशी ने बताया कि पहले चरण में 40 प्रत्याशियों की सूची जारी किए जाने की तैयारी है। इंदौर के 85 वार्डों में से 40 में योग्यता और सर्वे के आधार पर इनकी सूची तैयार हो गई है और अगले सप्ताह यह सूची घोषित किए जाने की संभावना है। वैसे सभी वार्डों में पार्टी अपने उम्मीदवार उतारने का मन बना रही है, लेकिन इन 40 वार्डों में आप को अपनी मजबूती दिख रही है।
इसके साथ ही ऐसे प्रत्याशियों से पहले फार्म भरवाया जा रहा है, जिसमें उनकी व्यक्तिगत जानकारी सहित प्रोफेशन की जानकारी भी मांगी जा रही है। इसके साथ ही उनका पेशा क्या है और अगर कोई आपराधिक प्रकरण है तो उसकी जानकारी अलग से देना होगी। फार्म मिलने के बाद संबंधित दावेदार का इंटरव्यू भी लिया गया है। ये सूची राज्यस्तरीय कमेटी को भेजी जा रही है और वहीं से प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी, ताकि किसी प्रकार का विवाद न हो।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved