नई दिल्ली। बॉलीवुड (Bollywood) के दबंग खान यानी सलमान खान (Salman Khan) की फैन फॉलोइंगी काफी ज्यादा है. पूरे देश में एक्टर के चाहने वालों की कमी नहीं है. लेकिन लोगों के दिलों की धड़कन बने ये सितारे कभी-कभार अपने फैंस के साथ ही बदतमीजी(insolence) कर देते हैं और ऐसा ही हाल में सलमान खान ने अपने एक फैन के साथ किया जो उनके लिए एक तोहफा भी लेकर आया था.
View this post on Instagram
लोगों ने किया ट्रोल
फैन के साथ सलमान खान (Salman Khan) का ऐसी बिहेवियर लोगों को पसंद नहीं आया और वो सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करने लगे. एक ने तो लिख दिया कि पहले में इन्हें पसंद करती थी लेकिन अब नहीं. एक ने यह भी लिखा कि यह मुंह क्यों बना रहा है. कई तो सलमान के एटीट्यूड पर ही सवाल उठाने लगे. आपको बता दें, सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद सलमान खान की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है.
सलमान की बढ़ी सिक्योरिटी
सिद्धू मूसेवाला की हत्या के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ था. इस खबर की पुष्टि होने के बाद सलमान की सेफ्टी के लिए कड़े कदम उठाए गए. सलमान खान की प्राइवेट सिक्योरिटी टीम के साथ मुंबई पुलिस के लगभग 6 सिपाही उनकी सुरक्षा के लिए रखे जाएंगे. जिसके तहत सलमान के घर के बाहर भी पुलिस की तैनाती रहेगी. ताकि राजस्थान का यह गैंग कोई भी तरीके की अनहोनी न कर सके. आपको बता दें, बीते समय में काले हिरण शिकार मामले में लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान (Salman Khan) को जान से मारने की धमकी दी थी.
सलमान की फिल्में
बात करें सलमान खान (Salman Khan) के वर्कफ्रंट की तो जल्द ही एक्टर एक बार फिर कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के साथ फिल्म ‘टाइगर 3’ में नजर आएंगे. यह फिल्म अगले साल तक रिलीज होगी. इसके अलावा एक्टर ने पिछले दिनों ‘कभी ईद कभी दिवाली’ के सेट से अपनी फोटो शेयर की थी और फिल्म में होने वाले अपने लुक का खुलासा किया था. इसके अलावा वो ‘नो एंट्री 2’ और ‘किक 2’ को लेकर काफी बिजी हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved