• img-fluid

    दिल्ली में किडनी रैकेट में चौकाने वाला का खुलासा, 3 लाख में खरीदकर 30 लाख में बेचते थे

  • June 02, 2022

    नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने एनसीआर के एक बड़े किडनी रैकेट (large kidney racket) के खुलासे के बाद कई चौंकाने वाली जानकारी सामने आ रही हैं. इस रैकेट के टारगेट पर 20 से 30 साल के यूथ रहते थे, जो पैसे की जरूरत के लिए अपनी किडनी बेचने के लिए राजी हो जाते थे. पुलिस ने कहा कि ये अब तक 20 से अधिक किडनी ट्रांसप्लांट (More than 20 kidney transplants) कर चुके हैं. पुलिस ने हौजखास इलाके से इस मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया है.

    26 मई को हौज खास पुलिस स्टेशन को इलाके में चल रहे एक अवैध किडनी ट्रांसप्लांट रैकेट की सूचना मिली थी. पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) बेनिता मैरी जैकर ने कहा कि कुलदीप रे विश्वकर्मा (46) गिरोह का सरगना था और सोनीपत के गुहाना में डॉ सोनू रोहिल्ला के क्लिनिक में अवैध किडनी रैकेट का संचालन किया जाता था.


    पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) बेनिता मैरी जैकर के मुताबिक, कुलदीप विश्वकर्मा ने सभी को उनकी भूमिकाओं के अनुसार भुगतान किया और गुहाना क्लिनिक में पिछले छह-सात महीनों के दौरान 12-14 अवैध किडनी ट्रांसप्लांट किए थे. वह गिरोह के कुछ अन्य सदस्यों के साथ दिल्ली के एक प्रमुख निजी अस्पताल में काम करता था.

    कैसे दिल्ली से ऑपरेट होता था किडनी का काला कारोबार, 10 पॉइंट में समझें
    पुलिस के मुताबिक, टारगेट को ढूंढने का काम शैलेश पटेल (23) और सर्वजीत जेलवाल (37) को दिया गया था, जबकि हौज खास में काम करने वाले मोहम्मद लतीफ (24) को उनका मेडिकल टेस्ट कराने की जिम्मेदारी दी गई थी. विकास (24) आवास और ट्रैवलिंग की जिम्मेदारी उठाता था. रंजीत (43) पीड़ितों को क्लिनिक ले जाने से पहले उनकी देखभाल करता था.

    पुलिस ने कहा कि रोहिल्ला (37) के अलावा डॉ सौरभ मित्तल (37) भी अवैध किडनी ट्रांसप्लांट में शामिल थे. पुलिस ने बताया कि विश्वकर्मा के दो सहयोगियों ओम प्रकाश शर्मा (48) और मनोज तिवारी (36) को भी गिरफ्तार किया गया है. बताया जाता है कि गिरोह 3 लाख में किडनी खरीदता था और उसे 30 लाख रुपये में बेच देता था।

    Share:

    मोदी सरकार के गेहूं निर्यात प्रतिबंध के फैसले के समर्थन में आया दक्षिण कोरिया

    Thu Jun 2 , 2022
    नई दिल्‍ली । रूस, यूक्रेन युद्ध से उपजे गेहूं संकट (wheat crisis) के बीच इसके निर्यात पर प्रतिबंध (export ban) के भारत (India) के फैसले का दक्षिण कोरिया (South Korea) ने समर्थन किया है. भारत को ऐसे समय में कोरिया का समर्थन मिला है, जब कई बड़े देश और अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं भारत पर बैन हटाने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved