नई दिल्ली। हॉलीवुड (Hollywood) के फेमस एक्टर जॉनी डेप (Johnny Depp) बीते लंबे समय से अपनी एक्स वाइफ और अभिनेत्री एंबर हर्ड (actress amber heard) के साथ चल रहे मानहानि केस को लेकर काफी सुर्खियों बटोर रहे हैं. अब उनका कानूनी विवाद खत्म हो गया है. जॉनी डेप ने अपनी पत्नी के खिलाफ मानहानि (defamation) का मुकदमा जीत लिया है. सात सदस्यीय वर्जीनिया जूरी ने अभिनेत्री एंबर हर्ड को 15 मिलियन डॉलर का भुगतान करने के आदेश दिए हैं.
बीते छह सप्ताह से अभिनेता जॉनी डेप और उनकी पत्नी के बीच मानहानि केस को लेकर लंबी प्रक्रिया चली. इसके बाद शुक्रवार को मामले की अंतिम बहस के बाद अमेरिका के फेयरटैक्स काउंटी सर्किट कोर्ट में सात सदस्यीय वर्जीनिया जूरी ने तीन दिनों से लगभग 13 घंटे तक विचार-विमर्श कर डॉनी डेप के हक में फैसला सुनाया है. फिलहाल एंबर हर्ड के केस में जूरी ने हर्ड का पक्ष भी लिया और कहा कि डेप के वकील ने उन्हें बदनाम किया था और उनके दुर्व्यवहार के आरोपों को धोखा कहा था.
जॉनी डेप ने एंबर हर्ड के इस बयान पर मानहानि का मुकदमा दायर करते हुए 50 मिलियन डॉलर की मांग की थी. वहीं ऐसा होने पर एंबर हर्ड ने भी इसके खिलाफ मानहानि का मुकदमा करते हुए 100 मिलियन डॉलर की मांग कर दी थी. एंबर हर्ड का कहना था कि डेप के वकील एडम वाल्डमैन के दिए गए बयानों ने उन्हें अपमानित किया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved