वाशिंगटन। अमेरिका (america) में गोलीबारी की घटनाएं (shooting incidents in) थमने का नाम नहीं ले रही हैं. आए दिन ओपन फायरिंग की घटना सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में अमेरिका के ओक्लाहोमा (Oklahoma) के तुलसा स्थित एक अस्पताल परिसर (hospital complex) में युवक ने ताबड़तोड़ फायरिंग (quick firing) कर दी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. साथ ही हमलावर की भी मौत हो गई है। न्यूज एजेंसी ने द असोसिएटेड प्रेस के हवाले से लिखा है कि तुलसा मेडिकल बिल्डिंग के अस्पताल परिसर में गोलीबारी के चलते तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं तुलसा पुलिस ने कहा कि सेंट फ्रांसिस अस्पताल परिसर में हुई गोलीबारी में शूटर सहित 4 लोग मारे गए हैं. मामले की जांच की जा रही है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक तुलसा पुलिस विभाग ने ट्विटर पर जानकारी दी कि अधिकारी अभी भी सेंट फ्रांसिस अस्पताल परिसर को खाली कराने के लिए काम कर रहे हैं. कैप्टन रिचर्ड म्यूलेनबर्ग ने एबीसी को बताया कि पुलिस को मेडिकल परिसर में एक इमारत की दूसरी मंजिल पर राइफल वाले एक व्यक्ति के बारे में एक कॉल आया और उसने गोलीबारी शुरू कर दी. जब तक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे, उन्होंने पाया कि कुछ लोगों को गोली मार दी गई है. उस समय एक कपल की मौत भी हो गई थी. साथ ही यह भी जानकारी दी कि शूटर की मौत के कारणों का पता अभी नहीं चल सका है।
बता दें कि बीते मंगलवार को भी अमेरिका में पार्किंग विवाद को लेकर गोलीबारी की घटना सामने आई थी, जिसमें एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी. वहीं दो लोग घायल हो गए थे. इसके अलावा टेक्सास में हुई गोलीबारी में 21 छात्रों की मौत हो गई थी. गोलीबारी की इस घटना ने पूरी दुनिया को सकते में डाल दिया था. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस घटना के बाद गन पॉलिसी को बदलने को लेकर अपील की थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved