पेरिस। स्पेन के मार्सेलो ग्रेनोलर्स (Marcelo Granollers) और अर्जेंटीना के होरासियो ज़ेबेलोस (Horacio Zeballos) की जोड़ी फ्रेंच ओपन 2022 (French Open 2022) के पुरुष युगल वर्ग के सेमीफाइनल (Men’s doubles semi-finals) में पहुंच गई है। ग्रेनोलर्स और ज़ेबेलोस की जोड़ी ने क्वार्टरफाइनल में डच खिलाड़ी वेस्ले कूलहोफ और ब्रिटिश खिलाड़ी नील स्कूप्स्की को हराया।
ग्रेनोलर्स और ज़ेबेलोस ने कूलहोफ और स्कूप्स्की को एक घंटे और 55 मिनट तक चले मुकाबले में 3-6, 6-3, 6-4 से हराया। एक टीम के रूप में छह टूर-स्तरीय खिताब जीतने के बाद, यह जोड़ी पहली बार फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची है। सेमीफाइनल में उनका सामना गुरुवार को इवान डोडिग और ऑस्टिन क्रेजिसेक की क्रोएशियाई और अमेरिकी जोड़ी से होगा।
डोडिग और क्रेजिसेक ने क्वार्टर फाइनल में राजीव राम और जो सैलिसबरी की अमेरिकी-ब्रिटिश जोड़ी को 3-6, 7-6(9), 7-6(10) से हराया।
दूसरे सेमीफाइनल में भारत के रोहन बोपन्ना और नीदरलैंड के माटवे मिडेलकूप का सामना गुरुवार को अल सल्वाडोर के मार्सेलो अरेवालो और नीदरलैंड के जीन जूलियन रोजर से होगा। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved