img-fluid

हवाई सफर होगा सस्‍ता! इस साल पहली बार घटे जेट फ्यूल के दाम

June 01, 2022


नई दिल्‍ली: महंगाई पर लगातार चोट कर रही मोदी सरकार ने अब हवाई ईंधन पर वार किया है. साल 2022 में पहली बार जेट फ्यूल के रेट में कटौती करते हुए इसकी कीमतें 1.3 फीसदी घटा दी हैं. इससे पहले जनवरी से अब तक एविएशन टरबाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में 10 बार बढ़ोतरी की गई थी.

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने बुधवार सुबह ATF की कीमतों को 1.3 फीसदी घटाकर 1.21 लाख रुपये प्रति किलोलीटर कर दिया है. इससे पहले 16 मई को कंपनी ने कीमतों में 5 फीसदी की बढ़ोतरी की थी, जिसके बाद मूल्‍य 1.23 लाख रुपये प्रति किलोलीटर पहुंच गया था. 2022 में जनवरी से अब तक ATF के मूल्‍य में 10 बार वृद्धि की जा चुकी है और इसकी कीमत 72,062 रुपये प्रति किलोलीटर से 61.7 फीसदी बढ़कर 1.23 लाख रुपये पहुंच गई थी.

मार्च में हुई थी सबसे ज्‍यादा बढ़ोतरी
विमान संचालन में ATF पर होने वाले खर्च की हिस्‍सेदारी 40 फीसदी रहती है. यही कारण है कि हवाई ईंधन के दाम बढ़ने से यात्रियों पर सीधा असर पड़ता है. इस साल 16 मार्च को कंपनियों ने ATF में सबसे ज्‍यादा बढ़ोतरी की थी. तब 18.3 फीसदी कीमत बढ़ाई थी. इसके बाद 1 अप्रैल को भी कीमतों में 2 फीसदी बढ़ोतरी की गई, जबकि 16 अप्रैल को 0.2 फीसदी और 1 मई को 3.22 फीसदी की वृद्धि हुई.


इसलिए लगातार बढ़ रहे दाम
रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से ग्‍लोबल मार्केट में कच्‍चे तेल की सप्‍लाई पर संकट बढ़ा और इसकी कीमतों में असमान उछाल आ गया. चूंकि, भारत अपनी कुल जरूरत का करीब 85 फीसदी कच्‍चा तेल आयात करता है. ऐसे में यहां ईंधन की जरूरतें पूरी करने के लिए महंगा तेल खरीदना पड़ा जिसका असर पेट्रोल-डीजल, सीएनजी-पीएनज सहित हवाई ईंधन पर भी दिख रहा है.

महानगरों में कितना पहुंचा हवाई ईंधन का दाम
आज की गई कटौती के बाद देश के चारों महानगरों में हवाई ईंधन के दाम घट गए हैं. राजधानी दिल्‍ली में ATF की कीमत 121,475.74 रुपये प्रति किलोलीटर पहुंच गई है. हालांकि, कोलकाता में अब भी सबसे ज्‍यादा 126,369.98 रुपये प्रति किलोलीटर के भाव ATF बिक रहा है. मुंबई में अब हवाई ईंधन की कीमत 120,306.99 रुपये प्रति किलोलीटर और चेन्‍नई में 125,725.36 रुपये प्रति किलोलीटर पहुंच गई है.

Share:

दुनिया के आगे नहीं झुका भारत, मई में रूस से खरीदा 30.36 लाख मीट्रिक टन तेल

Wed Jun 1 , 2022
नई दिल्ली: रूस और यूक्रेन जंग को 100 दिन पूरे होने वाले हैं. इस जंग की वजह से जहां दुनिया के ज्यादातर देश रूस पर राजनीतिक और आर्थिक प्रतिबंध लगा रहे हैं. वहीं, भारत इस देश के साथ तेल आयात लगातार बढ़ा रहा है. वित्तीय बाज़ार और इन्फ़्रास्ट्रक्चर से जुड़े डेटा देने वाला अमेरिकी-ब्रिटिश प्रोवाइडर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved