img-fluid

Birthday special : आर्मी अफसर बनाना चाहते थे आर माधवन

June 01, 2022

birthday special-जाने माने फिल्म अभिनेता आर माधवन (R Madhavan) का जन्म 1 जून 1970 को जमशेदपुर में हुआ था। माधवन का पूरा नाम रंगनाथ माधवन (Ranganath Madhavan) है।माधवन (Ranganath Madhavan) के पिता टाटा स्टील में मैनेजमेंट एग्जिक्यूटिव थे और मां सरोज बैंक ऑफ इंडिया में मैनेजर रह चुकी हैं।

बचपन से ही पढाई में होशियार आर माधवन (R Madhavan)  बड़े होकर एक आर्मी ऑफिसर बनाना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने नेवी, आर्मी और एयरफोर्स में ट्रेनिंग भी ली थी। उन्हें महाराष्ट्र के बेस्ट कैडेट का अवॉर्ड भी मिला था। इसके बाद शार्ट टर्म ट्रेनिंग के लिए उन्हें इंग्लैंड जाने का मौका मिला। लेकिन शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था, इसलिए जब आर्मी जॉइन करने का समय आया तो उनकी उम्र 6 महीने कम निकली। वहीं अपनी पढाई पूरी करने के बाद आर माधवन ने कम्युनिकेशन और पब्लिक स्पीकिंग की क्लास लेने लगे। इसी दौरान महाराष्ट्र के कोल्हापुर में उनकी मुलाकात सरिता से हुई। जब सरिता को एयरहोस्टेस की जॉब मिल गई तो वह एक दिन माधवन को थैंक्यू बोलने पहुंचीं। सरिता ने उनसे डिनर के लिए इन्वाइट किया जिसके बाद दोनों की दोस्ती हो गई और जल्द ही ये दोस्ती प्यार में बदल गई।लगभग आठ साल तक एक -दूसरे को डेट करने के बाद तमिल रीती रिवाजों से माधवन और सरिता ने शादी कर ली। दोनों का एक बेटा वेदांत है।



इसी बीच माधवन (R Madhavan)  ने मुंबई में पार्ट टाइम जॉब के तौर पर मॉडलिंग शुरू कर दी। साल 1996 में माधवन ने अपना एक पोर्टफोलियो मॉडलिंग एजेंसी में भेजा जहां से उन्हें ऐड के ऑफर मिलने लगे। साल 1996 में माधवन ने सुधीर मिश्रा की फिल्म इस रात की सुबह नहीं से फिल्म जगत में कदम रखा। इस फिल्म में वह बहुत ही छोटी सी भूमिका में थे। लेकिन उनकी मासूमियत और खूबसूरत मुस्कान ने हर किसी का ध्यान खींच लिया और इसके बाद माधवन को हिंदी, इंग्लिश, तमिल, तेलुगु आदि भाषाओं की फिल्मों में भी अभिनय करने का मौका मिलने लगा। लेकिन माधवन को असली पहचान मिली साल 2001 में आई फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ से। इसके बाद माधवन बॉलीवुड के कई फिल्मों में शानदार अभिनय करते नजर आये जिसमें रंग दे बसंती, गुरु, मुंबई मेरी जान, थ्री इंडियट, तनु वेड्स मनु आदि शामिल हैं।

आर माधवन (R Madhavan)  अब भी फिल्म जगत में सक्रिय हैं और जल्द ही फिल्म ‘राकेट्री’ में नजर आएंगे। इस फिल्म का प्रीमियर हाल ही में कांस फिल्म फेस्टिवल 2022 में हुआ था और इसे काफी सराहा गया। यह फिल्म 1 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म राकेट्री रॉकेट साइंटिस्ट नंबी नारायणन के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म में आर माधवन ने अभिनय के साथ -साथ इसका लेखन और निर्देशन भी किया है ।

Share:

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के विरोध का दिखा असर, बड़ी माता मंदिर से हटाई गई साईं बाबा की मूर्ति

Wed Jun 1 , 2022
छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा में द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के प्रतिनिधि स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी की नाराजगी का असर देखने को मिला. यहां बड़ी माता मंदिर से सांईं बाबा की प्रतिमा हटा दी गई है. साथ ही श्री राम मंदिर में लगी टाइल्स को भी हटा दिया गया है जिसमें साईं बाबा का चित्र […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved