जबलपुर। माफिया विरोधी अभियान के तहत पुलिस-प्रशासन और नगर निगम के साथ आज मंगलवार की सुबह बड़ी कार्यवाही कर नगर निगम कार्यालय के सामने स्थित नेहरू उद्यान से लगी करीब 24 हजार 340 वर्गफुट बेशकीमती शासकीय भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया है। कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर यह कार्यवाही अपर कलेक्टर एवं माफिया विरोधी अभियान के नोडल अधिकारी नम: शिवाय अरजरिया के नेतृत्व में की गई कार्यवाही में अतिक्रमण कर बनाई गई दुकानों, वर्कशॉप, कार बाजार, टी स्टाल को जेसीबी मशीन की सहायता से ध्वस्त कर दिया गया।
अपर कलेक्टर नम: शिवाय अरजरिया के अनुसार करोड़ों रुपये कीमत की इस शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने की यह कार्यवाही तहसीलदार रांझी द्वारा पारित आदेश पर की गई । भूमि पर वसीम पेठा द्वारा दुकान बना ली गई थी । इसी प्रकार तेजू कट्टा ने भी यहां दुकान खोल ली थी। वहीं उक्त भूमि में कब्जा कर कार बाजार खोला गया। इसके साथ ही पूर्व पार्षद रमेश रायकवार द्वारा कब्जा कर चाय-नाश्ते की होटल संचालित की जा रही थी। टी स्टाल खोल लिया गया था । वहीं यहां मोटर बाइक वर्कशॉप जूस सेंटर भी खोल लिये गये थे ।आज पुलिस-प्रशासन एवं नगर निगम की संयुक्त टीम ने कार्यवाही करते हुए लगभग 5 करोड़ 15 लाख रूपय ेकीमत की 24 हजार 340 वर्गफुट भूमि को मुक्त कराया गया। कार्यवाही के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर अखिलेश गौर, तहसीलदार श्याम चंदेले, थाना प्रभारी ओमती प्रफुल्ल श्रीवास्तव, थाना प्रभारी बेलबाग सुश्री प्रियंका केवट, थाना प्रभारी हनुमानताल उमेश गोल्हानी, टू आई सी गोहलपुर शैलेन्द्र सिंह बल के साथ तथा रक्षित केंन्द्र का अतिरिक्त बल एवं नगर निगम अतिक्रमण दस्ता प्रभारी सागर बोरकर नगर निगम के अतिक्रमण अमला के साथ मौजूद थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved