img-fluid

दो साल बाद भी दो थानों के लिए नहीं मिल पा रही जगह

May 31, 2022

  • पंवासा थाना किराये के भवन में बगैर सुविधाघर के चल रहा-चिंतामण थाना चद्दर के शेड के नीचे भाड़े की जमीन पर चल रहा

उज्जैन। शहर के बढ़ते दायरे को देखते हुए दो साल पहले शहरी क्षेत्र में दो नए थाना क्षेत्र बढ़ाए गए थे और किराए के भवन और जमीन पर इन थानों को शुरु किया गया था। तब से लेकर अब तक यह थाने किराये के जमीन और भवन पर ही चल रहे हैं। दोनों के लिए पुलिस विभाग को जमीन नहीं मिल पा रही। उल्लेखनीय है कि सिंहस्थ 2016 से ही शहरी क्षेत्र में बढ़ते दायरे तथा उसी के अनुपात में बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस विभाग द्वारा दो थाना क्षेत्र नए बनाकर वहाँ थाना भवन स्थापित करने के प्रयास किए गए थे। तब कहीं जाकर दो साल पहले 5 जुलाई 2020 को पंवासा तथा चिंतामण थाने का शुभारंभ हो पाया था। थाने बनाने से पहले पुलिस विभाग लंबे समय से जमीन की तलाश कर रहा था।



जमीन नहीं मिलने पर पंवासा थाना क्षेत्र में किराये के एक निजी भवन में शुरु किया गया था। तब से लेकर अब तक पंवासा थाना भवन में महिला पुलिसकर्मियों के लिए अलग से सुविधाघर की व्यवस्था नहीं हो पाई है। इधर चिंतामण थाना भवन भी किराये की जमीन लेकर उस पर चद्दर का शेड डालकर शुरु किया गया था। यहाँ गर्मी के दिनों में हालत यह है कि स्टाप का दोपहर तक शाम तक थाना भवन में बैठना मुश्किल हो रहा है और उनके पसीने छूट रहे हैं। दोनों थानों पर पकड़ाए गए आरोपियों को रखने के लिए बंदीगृह भी नहीं है। यहाँ के बंदियों को रात में अन्य थानों में शिफ्ट करना पड़ रहा है। इस बारे में चिंतामण थाने के प्रभारी अशोक चौहान ने बताया कि थाने के नए भवन के लिए जमीन के प्रयास किए जा रहे हैं।

Share:

इस साल 150 दिन में 645 सड़क हादसे

Tue May 31 , 2022
कम नहीं हो रही सड़क दुर्घटनाएं-आगर रोड और देवास रोड पर काम चलना भी एक कारण 102 लोगों की जान 30 मई तक जा चुकी-755 दुर्घटना के शिकार लोग हुए घायल उज्जैन। पिछले साल की तरह इस साल भी सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ घट नहीं रहा। स्थिति यह रही कि जिले की सीमा में साल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved