भोपाल। हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक डाक्टर दीपक मरावी के ड्रायवर की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। अज्ञात आरोपी ने पहले चालक का गला रेता, फिर पत्थर से उसका सिर कुचल दिया। बॉडी को मालीखेड़ी पुलिया के पास सड़क किनारे फैंका गया था। शव के पास ही मृतक की बाइक भी खड़ी मिली है। हत्या से कुछ देर पूर्व वह डाक्टर को उनके घर छोडऩे के बाद अपने घर लौटा था। यहां उसने पत्नी से बाहर खाना खाने की बात कही और दोबारा घर से निकल गया। मामले में पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। पुलिस जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है। आरोपी मृतक के करीबी बताए जा रहे हैं।
गला रेतने के निशान मिले
टीआई मौर्य ने बताया कि अमर सिंह की हत्या धारदार हथियार से गला रेतकर की गई है। धारदार हथियार से उनके हाथ पर भी हमला किया गया था। हमले मे उनका एक हाथ कट गया। हत्या के बाद आरोपियों ने उनका चेहरा बिगाडऩे के इरादे से सिर पर बड़ा सा पत्थर भी पटक दिया था। पत्थर से उनके सिर का सामने का हिस्सा बुरी तरह से कु चल गया। पुलिस का कहना है कि घटनास्थल से थोड़ी ही दूर अमर सिंह की बाइक भी मिली है। बाइक के आधार पर मृतक की पहचान कर ली गई थी। पुलिस ने उनके बेटे शिवराज कु शवाह की शिकायत पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अब हत्या का मामला दजज़् कर आरोपियों की तलाश कर रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved