इन्दौर। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल पर 15 विमानों के लिए नई पार्किंग बनकर तैयार है। इन्हें शुरू करने के लिए सिर्फ डीजीसीए की मंजूरी का इंतजार है, लेकिन मंजूरी मिलने के बाद भी अभी यहां विमान सिर्फ दिन में ही पार्क किए जा सकेंगे, क्योंकि अब तक यहां नाइट पार्किंग के लिए लाइट नहीं लगाई गई है। प्रबंधन इस पर काम कर रहा है और उम्मीद जताई जा रही है कि जुलाई तक यह काम पूरा होगा, इसके बाद यहां रात को भी विमान पार्क किए जा सकेंगे।
इंदौर एयरपोर्ट पर बढ़ते यात्री और उड़ानों को देखते हुए प्रबंधन के प्रस्ताव पर एयरपोर्ट अथोरिटी ने यहां 42 करोड़ से 15 विमानों की पार्किंग और समानांतर टैक्सी वे बनाने की मंजूरी दी थी।
यह काम पूरा हो चुका है। इनका उपयोग शुरू करने के लिए प्रबंधन ने डीजीसीए को मंजूरी के लिए प्रस्ताव भी भेजा है। करीब दो माह से मंजूरी का इंतजार किया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि सारी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं, जल्द ही मंजूरी मिल जाएगी, वहीं इसी बीच यहां अपने विमानों को रात को पार्क करने के लिए इंतजार कर रही एयर लाइंस को झटका लगा है। प्रबंधन के अधिकारियों ने बताया है कि अभी नई 15 पार्किंग का इस्तेमाल सिर्फ दिन के समय किया जा सकेगा, क्योंकि नई पार्किंग में अभी लाइट्स नहीं लगी है।
हाईमास्ट लाइट लगाने का काम शुरू
अधिकारियों ने बताया कि नई पार्किंग दो हिस्सों में है। यहां सिविल वर्क से लेकर मार्किंग सहित अन्य सभी काम हो चुके हैं, जिससे यहां दिन में आसानी से विमानों को पार्क किया जा सकता है, लेकिन रात के समय पार्क करने के लिए यहां बड़ी हाईमास्ट लाइट्स का होना जरूरी है। इसके लिए टेंडर जारी करते हुए काम शुरू करवाया जा रहा है। संभवत: जुलाई तक यह काम पूरा हो जाएगा। इसके बाद यहां रात को भी विमान पार्क हो सकेंगे।
अभी सिर्फ 11 विमानों के लिए नाइट पार्किंग
इंदौर एयरपोर्ट पर अभी सिर्फ 11 विमानों के लिए पार्किंग की सुविधा मौजूद है। इसमें से भी चार पार्किंग को विमानतल प्रबंधन वीआईपी मूवमेंट के लिए अपने पास रिजर्व रखता है। ऐसी स्थिति में एयर लाइंस को सिर्फ सात पार्किंग को ही अलॉट किया जाता है। अभी इंदौर में रात को इंडिगो के पांच विमान पार्क होते हैं। नई 15 पार्किंग में नाइट पार्किंग की सुविधा शुरू होने पर इंदौर में और ज्यादा विमान रुकने लगेंगे, जिससे इंदौर को नई उड़ानें भी मिल सकेंगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved