नई दिल्ली। डिजिटल बैंकिंग (digital banking) के दौर में यदि आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम (Bank related work) निपटाना है, तो यह खबर आपके काम की है। जून महीने (june month) में कोई राष्ट्रीय अवकाश नहीं है, लेकिन अलग-अलग राज्यों में स्थानीय तौर पर छुट्टियों में बैंकों की शाखाएं बंद रहेंगी। इसके अलावा जून महीने में प्रत्येक रविवार और महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक में अवकाश रहेगा।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने बैंकों की जून महीने की छुट्टियों से संबंधित सूची जारी कर दी है। आरबीआई के मुताबिक जून माह में कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में बैंक से जुड़ा हुआ यदि कोई जरूरी काम है तो इसकी योजना आप पहले से बना लें, ताकि आपको कोई असुविधा न हो।
जून, 2022 में बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट :-
02 जून- गुरुवार को महाराणा प्रताप जयंती (हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा) और तेलंगाना स्थापना दिवस (तेलंगाना) है। इसकी वजह से सार्वजनिक क्षेत्र, निजी क्षेत्र, विदेशी बैंक, सहकारी बैंक और क्षेत्रीय बैंकों की सभी शाखाएं बंद रहेंगी।
03 जून- शुक्रवार को गुरु अर्जुन देव जी का शहादत दिवस के अवसर पर पंजाब में बैंक बंद रहेंगे
05 जून- रविवार को सप्ताहिक अवकाश के अवसर पर बैंक बंद रहेगा
11 जून- सप्ताह के दूसरे शनिवार के अवसर पर बैंकों में अवकाश रहेगा
12 जून- रविवार को सप्ताहिक अवकाश की वजह से बैंकों में छुट्टी रहेगी
14 जून- मंगलवार को संत कबीर जयंती के अवसर पर पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश में और पहिली राजा पर ओडिशा के बैंकों में अवकाश रहेगा
15 जून- बुधवार को गुरु हरगोबिंद जी की जयंती एवं राजा संक्रांति पर आइजोल, भुवनेश्वर, जम्मू और श्रीनगर में तथा वाईएमए दिवस के मौके पर मिजोरम में बैंक बंद रहेंगे
19 जून- रविवार को सप्ताहिक अवकाश के अवसर पर बैंक बंद रहेगा
25 जून- सप्ताह को चौथा शनिवार की वजह से बैंक में छुट्टी रहेगी
26 जून- रविवार को सप्ताहिक अवकाश के अवसर पर बैंक बंद रहेगा
22 जून- बुधवार को खरची पूजा के अवसर पर त्रिपुरा में बैंक में छुट्टी रहेगी
30 जून- गुरुवार को रेम्मा नी के अवसर पर मिजोरम में बैंक में अवकाश रहेगा (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved