• img-fluid

    अखण्ड सौभाग्य के लिये मैथिल, पूर्वोत्तर समाज की सुहागिनों ने की बट सावित्री की पूजा

    May 30, 2022

    इंदौर। ज्येष्ठ मास (Jyeshtha month) के अमावस्या (new moon) तिथि को मनाया जाने वाला अखण्ड सौभाग्य का पर्व वट सावित्री पर्व आज शहर में रह रही मैथिल एवं पूर्वोत्तर समाज की सुहागिनों (honeymooners) ने अपने पति के दीर्घायु एवं अच्छे स्वास्थ्य की कामना के साथ मनाया। पारंपरिक श्रृंगार के साथ सुहागिन महिलाओं ने बांस की बनी डलिया में पूजन सामग्री लेकर वट सावित्री पूजन अनुष्ठान विधि विधान के साथ की। जेठ की भीषण गर्मी के चिलचिलाती धूप के बीच नंगे पैर पूजा की डाली लिये सुहागिन मंदिर और बरगद के पेड़ों तक पहुंची और पूजन की।

     पर्व पर वट की पूजा के लिए सुबह से ही शहर में रह रही पूर्वोत्तर एवं मैथिल समाज की महिलाओं के घरों में तैयारियां शुरू हो गई थीं। विशेष रूप से शहर में रह रही बिहार, उत्तर प्रदेश एवं झारखंड राज्यों की मैथिल, भोजपुरी एवं अन्य समाज की नव विवाहिताओं, सुहागिनों ने अपने पतियों की लंबी आयु के लिए व्रत रखा था। स्नान करने के पश्चात महिलाओं  ने अपने अपने क्षेत्रों में स्थित वट वृक्ष का विधान के साथ पूजा किया तथा वट सावित्री माता को पके आम, लीची, मिठाई, भींगे चने एवं अन्य मौसमी फलों का भोग अर्पित किया।


    शहर के अन्य क्षेत्रों की महिलाओं के साथ साथ तलसी नगर में भी मैथिल एवं अन्य समाज की सुहागीनों द्वारा वट वृक्ष के चारों ओर कच्चा सूत बांधते हुए वट की पूजा की, तत्पश्चात बांस के बने बीएन (पंखा) से वट वृक्ष को शीतलता प्रदान करने के लिये हवा देकर, वट वृक्ष का आलिंगन किया। उसके पश्चात व्रती सुहागिनों ने अपने पतियों का चरण धोकर उन्हें शीतलता प्रदान करने के लिए बाँस के पंखे से हौंका।

     वट सावित्री की पूजा हेतु शहर में मैथिल समाज की अग्रणी संस्था मैथिल सामाजिक मंच द्वारा ब्रती महिलाओं के लिए निःशुल्क बांस के बने पंखे की व्यवस्था बिहार से मंगवाकर की गयी थी।

    Share:

    न्यायपालिका विरोधी टिप्पणी के लिए कलकत्ता हाईकोर्ट ने अभिषेक बनर्जी के खिलाफ दायर याचिका खारिज की

    Mon May 30 , 2022
    कोलकाता । तृणमूल कांग्रेस (TMC) के राष्ट्रीय महासचिव (National Secretary General) और सांसद अभिषेक बनर्जी (MP Abhishek Banerjee) को राहत देते हुए (Giving Relief) कलकत्ता हाईकोर्ट (Calcutta HC) ने सोमवार को उस याचिका को खारिज कर दिया (Dismisses Plea), जिसमें बनर्जी की ओर से 28 मई को की गई न्यायपालिका विरोधी टिप्पणियों के लिए (For […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved