img-fluid

पंचायत चुनाव के लिए आज से शुरू होगी नामांकन की प्रक्रिया

May 30, 2022

  • सभी कलेक्टर जारी करेंगे चुनाव अधिसूचना

भोपाल। प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सभी पदों के लिए नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू होने जा रही है। साथ ही सभी कलेक्टर आज चुनाव की अधिसूचना जारी कर देंगे। नामांकन 6 जून तक जमा किये जाएंगे। सभी चरणों के लिये एक साथ नाम निर्देशन पत्र भरे जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयुक्त वीपी सिंह ने बताया कि नाम निर्देशन-पत्र जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच और पंच पद के लिये जमा किये जाएंगे। नाम निर्देशन-पत्र ऑफलाइन ही जमा किये जाएंगे। सचिव राज्य निर्वाचन आयोग राकेश सिंह ने बताया कि अभ्यर्थियों से 52 जिला मुख्यालय, 313 विकासखण्ड मुख्यालय और 2780 क्लस्टर (ग्राम पंचायतों के समूह) में नाम निर्देशन-पत्र रिटर्निंग/ सहायक रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा लिये जाएंगे। जिला पंचायत सदस्य के लिये जिला मुख्यालय, जनपद पंचायत सदस्य के लिये विकासखण्ड मुख्यालय और सरपंच एवं पंच के लिये विकाखण्ड मुख्यालय एवं क्लस्टर स्तर पर नाम निर्देशन-पत्र लिये जाएंगे। जिला पंचायत सदस्य के 875, जनपद पंचायत सदस्य के 6 हजार 771, सरपंच के 22 हजार 921 और पंच के 3 लाख 63 हजार 726 पदों के लिये नाम निर्देशन-पत्र लिये जाएंगे।


10 जून को वापस ले सकेंगे नामांकन
निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन तथा नाम निर्देशन प्राप्त करना, स्थानों के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन एवं मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन 30 मई 2022 को होगा। नाम निर्देशन-पत्र 6 जून तक (अपरान्ह 3 बजे तक) लिये जाएंगे। नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा 7 जून को होगी। अभ्यर्थिता से नाम वापिस लेने की अंतिम तारीख 10 जून 2022 है। निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन भी 10 जून को ही होगा। प्रथम चरण का मतदान 25 जून, दूसरे चरण का एक जुलाई और तीसरे चरण का मतदान 8 जुलाई को होगा। मतदान का समय सुबह 7 से अपरान्ह 3 बजे तक रहेगा। मतगणना, मतदान समाप्ति के तुरंत बाद मतदान केन्द्र पर ही की जाएगी।

अलग-अलग घोषित होंगे परिणाम
राज्य चुनाव आयोग के अनुसार पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य पद के लिये मतगणना का सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा 14 जुलाई और जिला पंचायत सदस्य के लिये 15 जुलाई को की जाएगी।

 

Share:

कांग्रेस पार्टी का मुझ पर कर्ज, संगठन के लिए जो बेहतर होगा वो करूंगा

Mon May 30 , 2022
राज्यसभा टिकट नहीं मिलने के सवाल पर पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव ने कहा भोपाल। प्रदेश में राज्यसभा की तीन सीटों के लिए हो रहे मतदान के बीच कांग्रेस एवं भाजपा ने एक-एक प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। कांग्रेस से ओबीसी वर्ग के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव का नाम राज्यसभा प्रत्याशी के लिए चर्चा में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved