भोपाल। मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना के तहत शादी का सपना संजोए जोड़ों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा। क्योंकि मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना चुनाव आचार संहिता की भेंट चढ़ गई है। इस कारण सैकड़ों जोड़े जीवन साथी नहीं बन पाएंगे। गौरतलब है कि प्रदेश में कई स्थानों पर सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किए गए थे। लेकिन पंचायत चुनाव की आचार संहिता लगने के कारण अब मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना के तहत विवाह नहीं हो पाएंगे। इससे विवाह की तैयारी वाले परिवार में चिंता बढ़ गई है। योजना के तहत चयनित गरीबों का कहना अब शादी तो करनी है चाहे जैसे भी हो।
सामूहिक विवाह के लिए सैकड़ों आवेदन जमा किए गए थे। आचार संहिता के कारण विवाह टाल दिया गया है। अब उन गरीबों की चिंता बढ़ गई हैं जिनके बेटे-बेटियों का विवाह होना था। ऐसी स्थिति में कई क्षेत्र के समाजसेवियों और स्थानीय नेताओं ने लिखित ज्ञापन देकर सम्मेलन कराने की मांग की है। वहीं कई परिजन परेशान दिखाई दे रहे हैं। परिजनों का कहना है कि अब विवाह कैसे होगा हमारी स्थिति ऐसी नहीं है कि हम विवाह कर सकें। कुछ लोगों से उधार लेकर विवाह की तैयारी में जुटे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved