मुंबई। ड्रग्स मामले में क्लीन चिट (clean chit) पाने वाले बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Shahrukh Khan’s son Aryan Khan) ने एनसीबी के सामने गांजे के सेवन की बात स्वीकारी थी। आर्यन ने एनसीबी यानी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) को बताया था कि उन्होंने अमेरिका में अपने ग्रेजुएशन के दिनों के दौरान ‘गांजा’ का सेवन किया था। एजेंसी द्वारा दायर चार्जशीट के अनुसार, आर्यन नींद की बीमारी से जूझ रहे थे। एनसीबी ने शुक्रवार को मुंबई की एक अदालत में 20 में से 14 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया, जिन्हें पिछले अक्टूबर में एक क्रूज जहाज (cruise ship) पर छापेमारी और ड्रग्स की कथित जब्ती के बाद गिरफ्तार किया गया था।
सबूत नहीं होने की वजह से आर्यन खान सहित छह लोगों के नाम आरोप पत्र में शामिल नहीं किए गए। आरोप पत्र के मुताबिक आर्यन खान ने एनसीबी के समक्ष बयान दिया था कि उन्होंने वर्ष 2018 में अमेरिका में ग्रेजुएशन (graduation in america) की पढ़ाई के दौरान गांजा पीना शुरू किया था। एजेंसी के मुताबिक आर्यन खान ने बताया कि उस समय उन्हें ‘नींद से जुड़ी कुछ समस्याएं थीं और उन्होंने इंटरनेट पर कुछ लेख पढ़े थे जिनमें कहा गया था कि गांजा पीने से इस समस्या से राहत मिलती है।’
एनसीबी ने दावा किया कि एक अन्य बयान में आर्यन खान ने स्वीकार किया कि अपराध में संलिप्तता के संकेत देने वाले व्हाट्सऐप चैट (whatsapp chat) उनके ही थे। आरोप पत्र के मुताबिक आर्यन ने एजेंसी को बताया कि वह बांद्रा (मुंबई का इलाका) के एक (मादक पदार्थ) डीलर को जानते थे,लेकिन उसका नाम या ठिकाना नहीं जानते क्योंकि वह उनके दोस्त आचित का जानकार है। आचित इस मामले में सह आरोपी है। याद दिला दें कि इस मामले में एनसीबी ने आर्यन खान को क्लीनचिट देते हुए कहा कि उनके पास से कोई मादक पदार्थ बरामद नहीं हुआ और न ही कोई ऐसा ठोस सबूत मिला जिससे साबित हो कि उन्होंने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर साजिश रची।
आरोपपत्र के मुताबिक आर्यन खान और सह आरोपी अरबाज मर्चेंट द्वारा स्वेच्छा से दिए गए बयान का विश्लेषण करने पर पता लगा कि मर्चेंट ने अपने किसी बयान में दावा नहीं किया है कि उसके पास से बरामद छह ग्राम चरस आर्यन खान के सेवन के लिए थी। इसमें आगे कहा गया कि आर्यन खान ने भी स्वेच्छा से दिए गए अपने किसी भी बयान में यह स्वीकार नहीं किया कि बरामद चरस उनके इस्तेमाल के लिए थी। एनसीबी ने कहा, ‘बल्कि अरबाज ने छह अक्टूबर 2021 को दिए बयान में कहा था कि आर्यन खान ने उसे चेतावनी दी थी कि वह क्रूज पर कोई मादक पदार्थ लेकर नहीं जाए।’
एजेंसी ने कहा कि आर्यन खान के मोबाइल फोन को भी कभी भी औपचारिक रूप से जब्त नहीं किया गया और उनके फोन से बरामद किसी भी चैट से उनकी संलिप्तता मामले से नहीं जुड़ती। आरोप पत्र में कहा गया, ‘जांच के दौरान आर्यन खान से कोई मादक पदार्थ नहीं मिला और न ही कोई ठोस सबूत हाथ लगा जिससे उनकी भूमिका या अरबाज खान या अन्य के साथ पुख्ता तौर पर साजिश में शमिल होना सिद्ध हो सके। इसलिए इस मामले में उनके खिलाफ कोई शिकायत नहीं दर्ज की जा रही है।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved