पणजी । गोवा के मुख्यमंत्री (Goa CM) प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के ‘स्टार्टअप’ (Startup) बयान (Statement) की सराहना करते हुए (Appreciating) कहा कि तटीय राज्य देश की स्टार्टअप सफलता की कहानी (Countrys Startup Success Story) में योगदान देने के लिए तैयार है (Ready to Contribute) ।
प्रमोद सावंत ने अपने ट्वीट में कहा, गोवा स्टार्टअप नीति और विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे जैसे टुएम में इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण क्लस्टर के साथ, गोवा स्टार्टअप क्षेत्र में भारत की सफलता की कहानी में योगदान करने के लिए तैयार है।उन्होंने कहा कि यह ‘मन की बात’ का एक महत्वपूर्ण एपिसोड था।
गोवा सरकार का लक्ष्य राज्य को भारत के सबसे पसंदीदा स्टार्टअप गंतव्यों में से एक बनाना है। साथ ही 2025 तक एशिया के शीर्ष 25 ऐसे गंतव्यों में शामिल करना है।
सावंत ने ट्वीट किया, पीएम ने कहा कि भारत ने 100 यूनिकॉर्न की संख्या पार कर लरी है और स्टार्टअप धन और मूल्य पैदा कर रहे हैं। सावंत ने कहा, प्रधानमंत्री ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में इस साल का अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन देश के 75 प्रमुख स्थानों पर किया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved