img-fluid

Bhool Bhulaiyaa 2: कोलकाता पहुंचे कार्तिक आर्यन, पीली टैक्सी पर चढ़कर कहा- ‘आमी जे तोमार’

May 29, 2022

मुंबई। कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर भूल भुलैया 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है। दर्शकों को एक बार फिर बड़ी संख्या में सिनेमाघरों तक लाने में इस हॉरर कॉमेडी की सफलता का अहम योगदान रहा है। कार्तिक की ये फिल्म लोगों को काफी पसंद आ रही है।

दर्शक इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के अभिनय की खूब तारीफ कर रहे हैं। फिल्म की सुपर सफलता के साथ ही अभिनेता कार्तिक आर्यन ने रिलीज के बाद भी प्रचार का सिलसिला जारी रखा है। हाल ही में कार्तिक आर्यन प्रमोशन के लिए कोलकाता पहुंचे। अभिनेता हावड़ा ब्रिज पर रुककर एक टैक्सी पर चढ़ गए।

कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्हें कोलकाता के हावड़ा ब्रिज पर पीली टैक्सी पर चढ़े देखा जा सकता है। दरअसल कार्तिक हावड़ा ब्रिज से गुजर रहे थे और वह अपने दर्शकों को निराश नहीं करना चाहते थे। इसलिए कार्तिक हावड़ा ब्रिज पर रूक गए। इसके बाद उन्होंने पीली टैक्सी पर चढ़कर फैंस का अभिवादन किया और कई सारे पोज दिए। इस दौरान उन्होंने अपना सिग्नेचर भूल भुलैया पोज भी दिया।


तस्वीर शेयर कर उन्होंने लिखा- ओ कोलकाता आमीजे तोमार (मैं तुम्हारा हूं)। अभिनेता की इस तस्वीर को अब तक चार लाख से ज्याादा लाइक्स मिल चुके हैं। दरअसल कोलकाता में इस फिल्म का नया गाना रिलीज हुआ। जिसको लेकर कार्तिक प्रमोशन में जुटे हुए थे। पहले तो वह टैक्सी पर खड़े होकर तस्वीरें खिंचा रहे थे, फिर अभिनेता ने फैंस से बात भी की। कार्तिक का ये अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है।

बता दें कि कार्तिक अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए पुणे के एक स्कूल में भी पहुंचे थे। भूल भुलैया 2 में कियारा आडवाणी, तब्बू, राजपाल यादव और संजय मिश्रा भी हैं। भूल भुलैया 2 साल 2007 की लोकप्रिय फिल्म भूल भुलैया का सीक्वल है। इस फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है।

Share:

एक प्लॉट तीन लोगों को बेचा, रिहाई में डाले अड़ंगे

Sun May 29 , 2022
तीन लोगों को 50 लाख की टोपी पहनाई, अब खरीदार पड़े पीछे इंदौर। एक ही प्लॉट (plot) तीन लोगों को बेचने वाले की शामत आ गई है। उसने तीन लोगों को 50 लाख (50 Lack) से ज्यादा की टोपी पहनाई थी। अब खरीदार उसके पीछे पड़ गए हैं और जेल (Jail) से रिहाई में अड़ंगे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved