img-fluid

मासूम बच्चों के सामने हार्डवियर कारोबारी और पत्नी ने खाया जहर, दोनों की मौत

May 29, 2022

  • सात साल की बेटी ने कॉल कर रिश्तेदार से कहा, मम्मी-पापा तड़प रहे हैं, उन्हें बचा लो

भोपाल। निशातपुरा थाना इलाके में रहने वाले हार्डवियर कारोबारी और उनकी पत्नी ने बीती रात निवास पर एक साथ जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। यह कदम उन्होंने अपनी सात साल की बेटी और ढाई साल के बेटे सामने उठाया है। मासूम बेटी ने ही मम्मी और पापा के तड़पने की सूचना रिश्तेदार को कॉलकर दी थी। रिश्तेदार ने एक साथी के साथ मौके पर पहुंचकर दोनों को हमीदिया अस्पताल पहुंचाया। जहां चंद मिनट चले इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी में रखवा दिए गए हैं। आज मृतक कारोबारी के पिता व अन्य रिश्तेदारों की अगुवाही में पीएम कराया जाएगा। वहीं पुलिस का कहना है कि खुदकुशी के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। घटना स्थल से सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। स्पॉट से जहर की खाली शीशी बरामद कर ली गई है।



एसआई शिवा तोमर ने बताया कि हेमंत पाटीदार (31) एमआईजी 408, संजीव नगर में रहते थे। उनके साथ उनकी पत्नी बबीता पाटीदार (28) भी रहती थी। हेमंत पाटीदार की परवलिया सड़क में हार्डवेयर की दुकान है। दंपति की सात साल की बेटी और ढाई साल का बेटा है। हेमंत और उसकी पत्नी बबीता ने शनिवार रात करीब साढ़े 8 बजे के आसपास जहरीला पदार्थ (गेहूं में रखने वाली गोली) खा ली थी। जहर खाने के बाद दंपती की स्थिति बिगडऩे लगी थी। दोनों को तड़ता देख उनकी सात साल की बेटी ने घटना की जानकारी खरदौनी कला, कालापीपल में रहने वाले रिश्तेदार ओम प्रकाश पाटीदार को दी थी। वे एक अन्य को लेकर भोपाल पहुंचे और हेमंत पाटीदार और बबीता को लेकर हमीदिया अस्पताल पहुंचे थे। वहां कु छ ही देर बाद इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।

भाई के घर गए हुए थे पिता
हेमंत के पिता कंफर्ट ग्रीन कॉलोनी में रहते हैं। हेमंत का एक भाई उज्जैन में रहता है। वह कोचिंग क्लासेस का संचालन करता है, जबकि उसकी पत्नी प्रोफेसर हैं। हेमंत के पिता शनिवार को ही उज्जैन उनके घर गए हुए थे। इस बीच रात में उन्हें जानकारी मिली कि हेमंत और बहू बबीता ने जहरीला पदार्थ खा लिया है। इधर अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, लेकिन घटनास्थल से पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस को घटनास्थल से गेहूं में रखने वाली दवाई की खाली शीशी जरूर मिली है। पुलिस अब एफ एसएल की पार्टी से घटनास्थल का निरीक्षण करा रही है। साथ ही दंपती के मोबाइल जब्त कर लिए है।

Share:

बैंक की महिला कर्मचारी से सहकर्मी ने किया बलात्कार

Sun May 29 , 2022
तीन साल तक शादी का झांसा देकर बनाता रहा संबंध भोपाल। अशोका गार्डन पुलिस ने निजी बैंक की महिला कर्मचारी की शिकायत पर उसके पर्वू सहकर्मी के खिलाफ बलात्का का मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी वर्ष 2019 से पीडि़ता के साथ शादी का झांसा देकर संबंध बनाता आ रहा था। अब युवक ने अन्य लड़की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved