• img-fluid

    खाने से जुड़े इस अपशगुन को भूलकर भी न करें अनदेखा, वरना उठाना पड़ सकता है बड़ा नुकसान!

  • May 29, 2022

    नई दिल्‍ली। कुछ घटनाओं का संबंध शगुन और अपशगुन से होता है. इन पर पूरा का पूरा एक शास्‍त्र- शकुन शास्‍त्र (astrology) लिखा गया है. ये शगुन-अपशगुन रोजमर्रा की जिंदगी में घटते रहते हैं और भविष्‍य में होने वाली घटनाओं का पूर्व संकेत देते हैं. कई बार हम इन घटनाओं की अनदेखी करते हैं और बड़ा नुकसान उठाते हैं. जबकि समय रहते इन पर ध्‍यान देकर संकट-मुसीबतों (trouble-troubles) से बचाव किया जा सकता है.

    खाने से जुड़ा ये अपशगुन खतरनाक
    कई बार ऐसा होता है कि खाने में बाल निकल आता है. ऐसा यदि कभी-कभार हो यानी कि महीनों में एकाध बार तो इसे नजरअंदाज(ignore) किया जा सकता है. लेकिन खाने में बार-बार बाल निकलना खतरे की घंटी की तरह है. भोजन में बार-बार बाल निकलना अपशगुन होता है. यह धन हानि, किसी संकट के आने, नुकसान होने का संकेत है. वहीं यदि यह दूषित भोजन व्‍यक्ति खा ले तो यह और ज्‍यादा नुकसान पहुंचा सकता है. यदि भोजन में बाल निकल आए तो उस भोजन को न खाएं, उसे गाय या किसी जानवर को खिला दें. इसी तरह जिस भोजन में पैर लग जाए, उसे भी जानवर को खिला दें. वरना ऐसा भोजन करने से गरीबी आती है.



    बिगड़े राहु का संकेत है खाने में बाल निकलना
    खाने में बाल निकलना अशुभ है, साथ ही ऐसा किसी व्‍यक्ति के साथ-साथ बार-बार होना बिगड़े राहु का भी संकेत है. यह बताता है कि जातक पर राहु का बुरा असर है. खराब राहु कई तरह के नुकसान कराता है. यह जातक को धन हानि कराता है. उसकी आर्थिक तरक्‍की में बाधा डालता है. फिजूलखर्ची बढ़ाता है. बेवजह नुकसान कराता है. कह सकते हैं कि यह किसी भी स्थिति में व्‍यक्ति के हाथ में पैसा नहीं रुकने देता है.

    खराब राहु के कारण व्‍यक्ति का व्‍यवहार और आचरण बिगड़ जाता है. वह बात-बात पर गुस्‍सा करता है, चिड़चिड़ाता है, कड़वा बोलता है. नशा, बुरी संगत, अपराधिक गतिविधियों में पड़ जाता है. उसके लोगों के साथ संबंध खराब होने लगते हैं. उसमें सही-गलत की पहचान करने क्षमता खत्‍म हो जाती है. वह गलत निर्णय करने लगता है. उसका कामकाज चौपट हो सकता है. इसलिए ऐसे संकेतों को नजरअंदाज न करें और खराब राहु की शांति के लिए उपाय करें.

    (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसकी पुष्टि या सत्‍यता का दावा नहीं करते है. कोई भी सवाल या परेशानी हो तो विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.)

    Share:

    विदेश मंत्री ने कहा- बांग्लादेश के साथ करनी होगी 6 रेल लिंक की बहाली, समझाया क्‍या है प्लान

    Sun May 29 , 2022
    गुवाहाटी । विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) ने शनिवार को कहा कि भारत (India) भौगोलिक चुनौतियों से पार पाकर नए सिरे से इतिहास लिख सकता है, यदि हम केवल नीतियों और अर्थशास्त्र को सही कर लेते हैं. भारतीय विदेश मंत्री ने बताया कि कैसे वाणिज्यिक स्तर पर म्यांमार के साथ भूमि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved