• img-fluid

    MP: कथा वाचिका ने भरी सभा में संत पर लगाए ऐसे आरोप जिससे मच गया हड़कंप

  • May 28, 2022

    उज्जैन: मध्यप्रदेश के उज्जैन (Ujjain of Madhya Pradesh) में एक कथा वाचिका ने भरी सभा में संत पर अनर्गल बातें करने का आरोप लगा रही है. इस मामले में युवती ने थाने में शिकायत भी की थी, लेकिन मामला आगे बढ़ने से पहले ही संत ने माफी मांग ली थी. कथा वाचिका के उनके खिलाफ शिकायत वापस लेने के साथ ही मामला शांत हो गया था. लेकिन, वीडियो वायरल (video viral) होने के बाद इसकी चर्चा जोरों पर हो रही है.

    घटना दो दिन पहले की है. इस घटना के बाद से यहां संत समाज में हड़कंप मच गया था. बताया जाता है कि अशोक नगर निवासी वृंदावन (Ashok Nagar resident Vrindavan) की एक कथा वाचिका ने षट दर्शन संत समाज के अध्यक्ष संत रामेश्वर दास महाराज (President Sant Rameshwar Das Maharaj) पर गंदी हरकत करने, फोन पर अनर्गल बातें करने के गंभीर आरोप लगाया था. उसने नीलगंगा थाना पुलिस को लिखित में इसकी शिकायत की थी.


    संत ने भी कथा वाचिका की शादी होने की बात कही थी. हालांकि, इस हैरान करने वाले मामले का अंत 48 घंटे में ही हो गया था. संत समाज ने बैठककर इस मामले के खात्मे की बात कही थी. बताया गया कि स्थानीय संत समाज की एक बैठक में संत और कथा वाचिका से चर्चा के बाद इस मामले में समझौता हो गया है. दोनों ने अपना-अपना वीडियो जारी करते हुए विवाद खत्म होने की जानकारी दी.

    इस मामले को शांत करने के लिए संत समाज ने शिप्रा नदी के पास दत्त अखाड़े में बैठक की. इसमें दोनों को बुलाया गया. बात करते-करते कथा वाचिका उत्तेजित हो गई और रामेश्वर दास पर आरोप लगाया कि संत मुझसे कंडोम और अन्य अश्लील बात करते थे, जिसकी रिकॉर्डिंग मेरे पास है. मामला बढ़ता देख संतों ने बीच बचाव किया और मामले को शांत करवा दिया.

    Share:

    गांवों में पंचायत चुनाव कार्यक्रम डोंड़ पीटकर करें प्रचार-प्रसार: राज्य निर्वाचन आयुक्त

    Sat May 28 , 2022
    भोपाल। राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह (State Election Commissioner Basant Pratap Singh) ने सभी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन (three tier panchayat election) के कार्यक्रमों का गाँवों में डोंडी (मुनादी) के माध्यम से प्रचार-प्रसार करें। श्री सिंह ने कहा है कि मतदाताओं तथा अभ्यर्थियों को मतदान […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved