झारडा। नगर के सभी धर्म प्रेमी ग्रामीण जनों की मांग पर सोमेश्वर महादेव मंदिर में निर्माण कार्य हेतु क्षेत्र के विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बहादुर सिंह चौहान द्वारा मंदिर के प्रवेश द्वार के निर्माण हेतु राशि 4,00, 000 एवं मुख्य मार्ग से मंदिर तक जाने वाली सड़क निर्माण हेतु राशि 3,65, 000 एवं मंदिर परिसर में बाउंड्री वाल का निर्माण करने हेतु 12,51, 000 की राशि निर्माण कार्यों के लिए स्वीकृत राशि का भूमिपूजन कार्यक्रम सोमेश्वर महादेव मंदिर समिति के द्वारा रखा गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सोमेश्वर महादेव मंदिर के महंत पूर्णानंद भारती थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक बहादुरसिंह चौहान के द्वारा की गई। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री शिवनारायण सूर्यवंशी, मंडल महामंत्री टीकम सिंह पवार, अमरलाल परिहार, अंतिम कुमावत, धीरेंद्र सिंह चौहान, ग्राम पंचायत झारडा प्रधान कैलाश चंद्र पहाडिय़ा, थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार बंदेवार, वरिष्ठ भाजपा नेता राजमल कुमावत, कृष्णकांत पोरवाल, हाकम सिंह आंजना, किशोर शर्मा, भेरू सिंह सरपंच, ओम शर्मा इंदोख, नैनसिंह पाताखेड़ी, युवा मोर्चा मीडिया प्रभारी पिंटू कुमावत, भेरूलाल व्यास, टेकचंद टेलर, नंदकिशोर सिसोदिया, पंचायत सचिव मेहरबान सिंह परिहार, रोजगार सहायक सुरेंद्र कुमावत, एवं मंदिर समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मीडिया प्रभारी राकेश कुमावत के द्वारा किया गया एवं आभार जिला मंत्री शिवनारायण सूर्यवंशी के द्वारा माना गया। जानकारी मीडिया प्रभारी राकेश कुमावत के द्वारा दी गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved