• img-fluid

    डेली कॉलेज विवाद थाने से कोर्ट पहुंचा, तो यशवंत क्लब में चुनावी पार्टियां शुरू

    May 28, 2022

    इंदौर। ड़ेली कॉलेज और यशवंत क्लब में रसूखदारों का कब्जा रहा है, जिसके चलते हर खबर सुर्खियों में रहती है। पिछले दिनों डेली कॉलेज में सत्ता परिवर्तन के साथ कई उठापटक हुई, जिसके चलते अब यशवंत क्लब के चुनाव में भी उसका प्रभाव देखा जा रहा है। पिछले दिनों डेली कॉलेज बोर्ड ऑफ गवर्नर के सदस्य धीरज लुल्ला और रणधीर सलूजा का विवाद सामने आया, जो थाने से लेकर कोर्ट पहुंच रहा है।

    धीरज लुल्ला ने पुलिस कमिश्नर को सौंपी लिखित शिकायत में यह आरोप लगाया कि फेसबुक पर उनके खिलाफ एक पोस्ट की गई, जिसमें उन पर आरोप लगाए कि रेडिसन होटल पर वे एक महिला मित्र के साथ पकड़े गए। जबकि उस दिन वे अपनी पत्नी व परिवार के साथ गोवा गए हुए थे। इसके प्रमाण भी उन्होंने अपनी शिकायत में प्रस्तुत किए। इतना ही नहीं, थाने पर यशवंत क्लब के ही तीन-चार सदस्यों ने इस बात की गवाही भी दी।


    दूसरी तरफ इस मामले में रणधीर सलूजा ने अपना नाम घसीटे जाने पर अपने वकील दीपेश शर्मा के जरिए धीरज लुल्ला, मनीष लुल्ला और नेहा बेरी को मानहानि के नोटिस जारी किए हैं। श्री सलूजा का कहना है कि वे शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी और निवेशक हैं और डेली कॉलेज के साथ-साथ यशवंत क्लब के भी वर्षों से सदस्य हैं। उन पर जो असत्य और अपमानजनक आरोप लगाए गए हैं, उसके चलते वे कोर्ट में भी पूर लड़ाई लड़ेंगे। दूसरी तरफ अयोग्यता से बचने के लिए यशवंत क्लब के चुनाव ताबड़तोड़ 19 जून को मैनेजिंग कमेटी ने तय कर दिए और उसके साथ ही चुनावी पार्टियों का दौर भी शुरू हो गया।

    Share:

    इंदौर में जंगल का राज, फर्नीचर क्लस्टर के बाद अब नए निवेश क्षेत्र की जमीन पर वन विभाग की आपत्ति

    Sat May 28 , 2022
    इंदौर, प्रदीप मिश्रा। इंदौर के विकास पर वन विभाग की नजर लगी हुई है। फर्नीचर क्लस्टर की जमीन के बाद अब वन विभाग ने पीथमपुर -7 के नाम से बन रहे नए निवेश क्षेत्र की जमीन पर आपत्ति जता कर विकास कार्यों पर रोक लगा दी है, जबकि मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम इंदौर इसे बनाने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved