नई दिल्ली: टाटा ग्रुप के शेयरों को मजबूत स्टॉक्स के रूप में देखा जाता है. इसके शेयर लंबे समय के निवेश के लिए अनुकूल माने जाते हैं. अगर आप भी टाटा ग्रुप के किसी शेयर में निवेशक की योजना बना रहे हैं तो आप टाटा केमिकल लिमिटेड के शेयरों को देख सकते हैं. एनालिस्ट ने इसमें अगले कुछ दिनों में बहुत तेजी की उम्मीद जताई है.
ईटी में छपे लखे के अनुसार, दिग्गज वित्तीय एवं निवेश सलाहकार आनंद राठी इस शेयर पर बुलिश दिख रहे हैं और उन्होंने इसे 1,170 रुपये के प्राइस टारगेट के साथ खरीदने की सलाह दी है. फिलहाल कंपनी के शेयर एनएसई पर 934.25 रुपये पर हैं यानी अगर आप अभी इसमें निवेश करते हैं तो आपको करीब 25 फीसदी का मुनाफा मिल सकता है.
क्या है एक्सपर्ट ओपिनियन
आनंद राठी ने अपने नोट में लिखा है, “हमारा मानना है कि कंपनी अगले दो साल में अपने राजस्व में 13% सीएजीआर (कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट) की वृद्धि करेगी. साथ ही हमें विश्वास है कि कंपनी लागत में कमी, उत्पाद क्षमता को बढ़ाने और अंतर्राष्ट्रीय लोन में कमी पर ध्यान देने के साथ-साथ अपना प्रॉफिट मार्जिन बनाए रखेगी. कंपनी वित्तीय वर्ष 22 में अपनी आय के 19.6 गुना और वित्तीय वर्ष 23 की आय के 17.4 गुना पर कारोबार कर रही है. हम टाटा केमिकल पर 1,170 प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ बाई रेटिंग देते हुए अपना कवरेज शुरू करते हैं.”
बता दें कि टाटा केमिकल के शेयरों में पिछले 5 दिनों में 1.08 प्रतिशत की गिरावट आई है. लेकिन पिछले 1 महीने में इसमें 3.25 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है. वहीं, पिछले छह महीनों में इस शेयर में 7.38 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. वहीं, वर्ष दर तिथि आधार पर 2022 में कंपनी के शेयरों में 5.76 फीसदी की वृद्धि दर्ज हुई है.
कंपनी का कारोबार
टाटा केमिकल्स लिमिटेड 24,660 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली एक मिड-कैप कंपनी है. कंपनी एशिया की सबसे बड़ी साल्टवर्क्स के साथ-साथ दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी सोडा ऐश और छठी सबसे बड़ी सोडियम बाइकार्बोनेट निर्माता है. इसके 2 विभाग हैं, बेसिक केमिस्ट्री और स्पेशलिटी केमिस्ट्री. कांच, डिटर्जेंट, दवा, बिस्किट बनाने, बेकरी और अन्य सेक्टर्स के कई प्रमुख निर्माता कंपनी के बेसिक केमिस्ट्री उत्पादों पर निर्भर हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved