नई दिल्ली। देश में एक बार फिर से कोरोना (Covid Case) के नए मामले रोजाना 2500 से ऊपर दर्ज किए जा रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से शनिवार को दी गई जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना के 2685 नए मामले मिले हैं, इस दौरान 33 मौतें रिकॉर्ड में दर्ज की गईं, 2158 लोगों ने कोरोना को मात दी। देश में कुल केसों में से 98.75 प्रतिशत लोग अब तक ठीक हो चुके हैं, इसके बाद देश में एक्टिव केसों की संख्या 16,308 हो गई है।
न्यूज एजेंसी ने स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से बताया कि देश में कोरोना से डेली पॉजिटिविटी रेट 0.60 फीसदी है, इससे पहले, शु्क्रवार को 2710 केस दर्ज किए गए थे। गुरुवार को 2628, बुधवार को 2124 और 24 मई को 1675 केस मिले थे। शनिवार को एक दिन पहले के मुकाबले नए मरीजों की संख्या में 25 की कमी आई। मिनिस्ट्री के मुताबिक, शनिवार को देश में एक्टिव केसों में एक दिन पहले के मुकाबले सक्रिय केसों में 494 की बढ़ोतरी हुई है।
कोरोना से मौतों की बात करें तो सरकारी रिकॉर्ड में 33 नई मौतें दर्ज तो की गईं, लेकिन इनमें से 32 केरल में पिछले दिनों हुई मौतें हैं, जो अब रिकॉर्ड में चढ़ाई गई हैं, नए मामलों में सिर्फ राजस्थान में एक शख्स की जान गई है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक कुल 5,24,572 लोग कोरोना की वजह से जान गंवा चुके हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved