इस्लामाबाद। आर्थिक तौर पर पूरी तरह टूट चुके पाकिस्तान (Pakistan) ने फिर से कश्मीर का राग अलापा (again chants the melody of Kashmir) है। इस बार पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (New Prime Minister Shahbaz Sharif) इसका जरिया बने हैं। उन्होंने देश के नाम एक संबोधन दौरान कश्मीर से हटाए गए अनुच्छेद 370 के फैसले (Article 370 decisions) को रद्द करने पर भारत सरकार (Indian government) से विचार करने की बात कही है।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि एशिया में शांति के प्रसार के लिए, 5 अगस्त 2019 के एकतरफा और अवैध निर्णय को रद्द करना भारत की जिम्मेदारी है, ताकि जम्मू-कश्मीर के मुद्दे को बातचीत से सुलझाया जा सके।
बता दें कि 5 अगस्त 2019 को, भारत की संसद ने जम्मू और कश्मीर को भारतीय संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत दी गई विशेष स्वायत्तता को रद्द करने के लिए गृह मंत्री अमित शाह द्वारा पेश किए गए एक प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया था।
आर्थिक तौर पर टूटा पाकिस्तान
पाकिस्तान में पहले से महंगाई से हाहाकार है, वहीं पाकिस्तान में पेट्रोल-डीजल प्रति लीटर 30 रुपये तक महंगा हुआ है। ऐसे में यहां एक लीटर पेट्रोल 179.86 रुपये तो डीजल 174.15 रुपये में बिक रहा है। पाक में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में उछाल के बाद दैनिक चीजों के दामों में बड़ा असर देखने को मिल सकता है यहां और तेजी से महंगाई बढ़ने के आसार हैं। हालांकि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने 28 अरब रुपये के राहत पैकेज देने घोषणा की है।
इमरान ने खोला हुआ है पाक सरकार के खिलाफ मोर्चा
पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव के जरिये सांविधानिक रूप से पद से हटाया गया है, पाकिस्तान की सियासत में एक भी पल सुस्त नहीं रहा है। वह लगातार सरकार के खिलाफ अपना मोर्चा खोले हुए हैं। इस बीच उन्होंने भारत सरकार की भी तारीफ की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved