img-fluid

IPL 2022 : फायनल में पहुंची राजस्थान रॉयल, आरसीबी को 7 विकेट से हराया

May 28, 2022

अहमदाबाद। अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेले गए आईपीएल-2022 (IPL-2022) के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले (second qualifier match) में राजस्थान रॉयल (Rajasthan Royals) ने जोस बटलर (Jos Buttler) के शानदार शतक की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore – RCB) को सात विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ राजस्थान की टीम आईपीएल के फाइनल में पहुंच गई है, जहां खिताबी मुकाबले में उसका सामना रविवार को गुजरात टाइटंस से होगा।


बैंगलोर के दिए 158 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान ने तेज शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल ने तेज बल्लेबाजी करते हुए पांच ओवर में टीम के स्कोर को 50 के पार पहुंचा दिया। इस बीच राजस्थान को पहला झटका यशस्वी जायसवाल के रूप में लगा। यशस्वी 21 रन बनाकर जोस हेजलवुड की गेंद पर कैच आउट हुए। दूसरे छोर पर जमे जोस बटलर ने शानदार बल्लेबाजी जारी रखी। राजस्थान का दूसरा विकेट कप्तान संजू सैमसन के रूप में गिरा। सैमसन को वानिंंदु हसरंगा ने आउट किया। सैमसन ने 21 गेंद में 23 रन बनाए। इसके बाद जोस हेजलवुड ने देवदत्त पडिक्कल को आउट कर राजस्थान को तीसरा झटका दिया। पडिक्कल 12 गेंदों में नौ रन बनाकर आउट हुए। अंत में जोस बटलर ने इस सीजन का चौथा शतक जड़कर राजस्थान को फाइनल में पहुंचा दिया। बटलर 60 गेंदों में 106 रन बनाकर नाबाद रहे।

बैंगलोर की तरफ से जोस हेजलवुड ने दो विकेट और वानिंंदु हसरंगा ने एक विकेट लिया।

इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आठ विकेट खोकर 157 रन बनाए। आरसीबी की तरफ से रजत पाटीदार ने सर्वाधिक 58 रन बनाए। पाटीदार के अलावा कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 25 और ग्लेन मैक्सवेल ने 24 रन बनाए। इनके अलावा और कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका।

राजस्थान की तरफ से प्रसिद्ध कृष्णा और ओबेड मकॉय ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि आर अश्विन और ट्रेंट बोल्ट को एक-एक विकेट मिला। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

भारत-ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौता दिवाली तक संभव: गोयल

Sat May 28 , 2022
नई दिल्ली। भारत और ब्रिटेन (India and Britain) के बीच द्विपक्षीय व्यापार (Bilateral trade) में भारी बढ़ोतरी होगी। ऐसा दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौता एफटीए (Free Trade Agreement (FTA) in force) लागू होने पर संभव होगा। अगर सब कुछ ठीक रहा तो अगले दिवाली तक यह अस्तित्व में आ जाएगा। ब्रिटेन के दौरे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved