img-fluid

WhatsApp पर चैटिंग को लेकर आ रहा ये बड़ा अपडेट, यूजर्स के टाइम की होगी बचत

May 27, 2022

नई दिल्ली। वॉट्सऐप (WhatsApp) यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। कंपनी हर बार की तरह इस बार भी यूजर्स के लिए एक जबर्दस्त फीचर लेकर आने वाली है। वॉट्सऐप के इस नए फीचर (new features) का नाम WhatsApp Multi Device 2.0 है। इस फीचर की मदद से यूजर अपने वॉट्सऐप अकाउंट (whatsapp account) को एक अडिशनल फोन या टैबलेट से लिंक कर सकेंगे। वॉट्सऐप में आने वाले इस नए फीचर की जानकारी WABetaInfo ने अपने ट्विटर हैंडल से दी। WABetaInfo के अनुसार यह फीचर शुरुआत में वॉट्सऐप फॉर आईपैड और ऐंड्रॉयड टैबलेट के लिए आएगा।


इस फीचर के आने के बाद यूजर्स को प्राइमरी फोन के अलावा किसी दूसरे फोन या पैड पर अपने वॉट्सऐप अकाउंट को ऐक्सेस (access) करने में सहूलियत होगी। वॉट्सऐप का यह फीचर अभी टेस्टिंग फेज में है। कंपनी इसे यूजर्स के लिए रोलआउट करेगी या नहीं इस बारे में पक्के तौर पर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। यह एक फ्यूचर अपडेट है, जो आ भी सकता है और नहीं भी आ सकता है। यह भी उम्मीद है कि यह फीचर रोलआउट स्टेज तक आते-आते काफी बदल जाए।

अभी की बात करें तो यूजर अपने वॉट्सऐप अकाउंट को एक फोन या टैब में ही ऐक्सेस कर पाते हैं। इसके अलावा यूजर अपने वॉट्सऐप को किसी एक वेब डिवाइस से भी लिंक कर सकते हैं। अडिशनल मोबाइल या पैड लिंकिंग फीचर के आने के बाद वॉट्सऐप यूजर्स के टाइम की भी काफी बचत होगी। अभी दूसरे डिवाइस पर वॉट्सऐप अकाउंट चलाने के लिए 6-डिजिट कोड की जरूरत तो पड़ती ही है, साथ ही डेटा और चैट हिस्ट्री को सिंक होने में भी काफी वक्त लग जाता है। मल्टी-डिवाइस 2.0 यूजर्स को इसी से छुटकारा दिलाएगा।

Share:

महाराष्ट्र परभणी मामले में एनआईए कोर्ट ने आईएसआईएस के आतंकी को सजा सुनाई

Fri May 27 , 2022
मुंबई । मुंबई (Mumbai) की एक विशेष एनआईए अदालत (Special NIA Court) ने महाराष्ट्र (Maharashtra) में परभणी मामले (Parbhani Case) में आईएसआईएस आतंकवादी (ISIS Terrorist) मोहम्मद शाहिद खान उर्फ लाला (Mohammad Shahid Khan alias Lala) को दोषी ठहराया (Convicts) और सात साल (Seven Years) के कठोर कारावास (Rigorous Imprisonment) की सजा सुनाई (Sentenced) । अदालत […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved