img-fluid

जिस बैंक अकाउंट का नहीं हो रहा उपयोग, उसको करा दे बंद, नहीं तो…

May 27, 2022

नई दिल्‍ली: आजकल लगभग सारा वित्‍तीय लेनदेन (financial transactions) बैंकों के माध्‍यम से ही होने लगा है. बैंक में अकाउंट खुलवाना (account opening) आजकल बहुत आसान हो गया है. यही कारण है कि ज्‍यादातर लोगों के एक से अधिक बैंक खाते हैं. बहुत-से लोग अपने एक या एक से अधिक बैंक खातों का उपयोग धीरे-धीरे कम करते हैं और एक समय ऐसा आता है जब इनका प्रयोग करना बिल्कुल छोड़ देते हैं.

अधिकतर लोग उपयोग में न लाए जा रहे बैंक खाते को बंद नहीं कराते. उन्‍हें लगता है कि ऐसा करना जरूरी नहीं है. हालांकि, उनका यह सोचना गलत है. ऐसा बैंक खाता, जिसका प्रयोग नहीं किया जा रहा है, उसको बंद नहीं कराने से न केवल आर्थिक नुकसान (economic loss) होता है बल्कि कई बार ऐसे खातों को माध्‍यम बनाकर धोखाधड़ी भी की जाती है. इसलिए जिन खातों को काम में नहीं लिया जा रहा, उन्‍हें बंद जरूर करा देना चाहिए.

ज्‍यादातर बैंक खातों (Bank accounts) में मंथली एवरेज बैलेंस रखना होता है. यह 500 रुपये से लेकर 20,000 रुपये तक हो सकता है. जीरो बैलेंस वाले खाते में भी अगर तीन महीने तक पैसे न डाले जाए तो वह सेविंग अकाउंट में बदल जाता है. मिनिमम बैलेंस न रखने पर बैंक आपके खाते से अपनी पॉलिसी के हिसाब से पैसे काट सकता है. इस तरह आपको बिना वजह ही आर्थिक चपत लगती है. इसलिए खाते को बंद कराना ही अच्‍छा है.


बैंक डेबिट कार्ड और एसएमएस चार्जेज (Bank Debit Card and SMS Charges) वसूलते हैं. डेबिट कार्ड फीस सालाना 100 रुपये से 1000 रुपये तक हो सकती है. इसी तरह अलग-अलग बैंक एसएमएस चार्जेज भी वसूलते हैं. अगर आप अपने अकाउंट का प्रयोग नहीं कर रहे हैं तो भी आपको ये फीस चुकानी ही होगी. इसलिए काम में न लिए जा रहे अकाउंट को बंद कराकर इन चार्जेज से छुटकारा पाना ही सही है.

अगर आप आयकरदाता हैं तो आपको अपने ऐसे बैंक अकाउंट (bank account) जरूर बंद कराने चाहिए, जिनका आप प्रयोग नहीं कर रहे हैं. आरटीआर दाखिल करते वक्‍त आयकर विभाग को अपने सभी बैंक खातों की जानकारी आयकर दाता को देनी होती है. इसके लिए बैंकों से स्‍टेटमेंट निकलवानी होती है. अगर आप किसी खाते का प्रयोग नहीं कर रहे हैं तो भी उसकी स्‍टेटमेंट आपको बैंक से लेनी होगी. यह बिना बात का ही झंझट है, जिसे ऐसे अकाउंट को बंद करके टाला जा सकता है.

ऐसे अकाउंट्स, जिनका प्रयोग नहीं किया जा रहा है वे धोखाधड़ी करने वाले लोगों के निशाने पर रहते हैं. ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिनमें अपराधियों ने ऐसे बैंक अकाउंट का प्रयोग कर पैसों का लेनदेन किया जिनका प्रयोग लंबे समय से नहीं किया जा रहा है. इसलिए इस तरह की परेशानी से बचने के लिए आपको अपने ऐसे अकाउंट को बंद ही करा देना चाहिए जिसका प्रयोग आप नहीं कर रहे हैं.

Share:

WhatsApp पर चैटिंग को लेकर आ रहा ये बड़ा अपडेट, यूजर्स के टाइम की होगी बचत

Fri May 27 , 2022
नई दिल्ली। वॉट्सऐप (WhatsApp) यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। कंपनी हर बार की तरह इस बार भी यूजर्स के लिए एक जबर्दस्त फीचर लेकर आने वाली है। वॉट्सऐप के इस नए फीचर (new features) का नाम WhatsApp Multi Device 2.0 है। इस फीचर की मदद से यूजर अपने वॉट्सऐप अकाउंट (whatsapp account) को एक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved