img-fluid

माता-पिता को बच्चों ने बांट लिया था…दोनों की लाश मिली…

May 27, 2022

इन्दौर। माता-पिता को बच्चों ने बांट लिया था। पिता बड़े बेटे तो मां छोटे बेटे के साथ रहती थी। दोनों की एक जगह लाश मिली है। एक फांसी के फंदे पर टंगा था तो दूसरे की लाश पास में पड़ी थी। आरोप है कि बच्चे कहना नहीं मानते थे। लसूड़िया टीआई संतोष दूधी ने बताया कि स्कीम नंबर 78 में जमनाबाई और उसके पति धनसिंह प्रभारी की लाश मिली है।


धनसिंह का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला, जबकि जमना बाई की लाश जमीन पर पड़ी थी। बताया जा रहा है कि दंपति के चार बेटे थे, जिनमें से वे बड़े और छोटे बेटे के पास अगल-अलग रहते थे। धनसिंह बड़े बेटे के पास निपानिया काकड़ में रहता था, जबकि जमनाबाई 78 स्कीम में रहती थी। बताया जा रहा है कि धनसिंह शराब भी पिता था। उसने एक अन्य बेटे को फोन लगाकर मिलने बुलाया, लेकिन काम की वजह से बेटे ने आने में देर कर दी। इससे पहले ही दोनों की लाश छोटे बेटे के घर में इस तरह मिली। टीआई दूधी का कहना है कि धनसिंह की मौत तो आत्महत्या लग रही है, लेकिन जमनाबाई की मौत को लेकर असमंजस है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ होगी।

Share:

इंदौर में 4 हजार 800 करोड़ के स्टाम्प तो 300 करोड़ के टिकट सड़े

Fri May 27 , 2022
इन्दौर। जिला कोषालय कार्यालय में जहां सवा तीन सौ करोड़ रुपए के एडेसिव टिकट हैं, वहीं 4800 करोड़ रुपए की नॉन ज्यूडिशियल व ज्यूडिशियल स्टाम्प का स्टॉक भी पड़ा हुआ है। इसके अलावा पौने 13 करोड़ रुपए के नोटरी टिकट भी हैं। कोषालय के रिकॉर्ड के मुताबिक 100 रुपए के नाम ज्यूडिशियल स्टाम्प 10 लाख […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved