-निर्विरोध पंचायत हो 5 लाख, सभी पदों पर महिला चुनने वाली पंचायतों को 12 लाख की प्रोत्साहन राशि मिलेगी
-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया पंचायतों के लिए पुरस्कारों का ऐलान
भोपाल। चुनाव (Election) की घोषणा होने के पहले ही ग्राम पंचायतों के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने पुरस्कारों की झड़ी लगा दी है। निर्विरोध सरपंच चुनने वाली पंचायतों को 5 लाख। यदि लगातार दूसरी बार सरपंच निर्विरोध चुना जाता है तो 7 लाख रुपए। पूरी पंचायत निर्विरोध चुनी जाने पर 7 लाख, सरपंच ,पंच के सभी पदों पर महिला चुनने वाली पंचायतों को 12 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि मिलेगी। यदि सरपंच एवं पंच पदों पर महिलाएं निर्विरोध चुनी जाती हैं तो 15 लाख रुपए मिलेंगे।
मुख्यमंत्री ने आज सुबह ऐलान किया कि पंचायतों को पुरस्कार चार अलग-अलग श्रेणी में दिए जाएंगे। प्रत्येक श्रेणी में पहला 50 लाख, दूसरा 25 लाख और तीसरा पुरस्कार 15 लाख रुपए का दिया जाएगा।
1. महिला एवं बाल हितैषी पंचायत पुरस्कार
– महिलाओं के आर्थिक और सामाजिक उन्नयन की गतिविधियों को प्रोत्साहन
– बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए सभी संसाधनों से युक्त आँगनवाडियां
– कुपोषण से मुक्ति
– बेटियों और महिलाओं के कल्याण के लिए बनायीं गयी योजनाओं का लाभ दिलाना
2. जल परिपूर्ण पंचायत पुरस्कार –
– जल जीवन मिशन का अधिकतम उपयोग
– जनभागीदारी से जल संरक्षण और संवद्र्धन
– अमृत सरोवरों का निर्माण
3. स्वच्छ, स्वस्थ एवं हरित पंचायत पुरस्कार
– शतप्रतिशत घरों में शौचालय की उपलब्धता
– ठोस और तरल अपशिष्ठ प्रबंधन हेतु संचालित योजनाओं का शतप्रतिशत् क्रियान्वयन।
– पंचायतों को ऊर्जा के वैकल्पिक स्त्रोंतो का अधिकतम उपयोग
– पर्यावरण को प्रदूषण से मुक्त करने के उपायों पर कार्य
– टीकाकरण
– नियमित स्वास्थ्य परीक्षण
– बीमारियों की रोकथाम
– नवजात शिशुओं की स्वास्थ्य संबंधी उपाय
– आयुष्मान भारत योजना का लाभ हर पात्र व्यक्ति को
4. आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर पंचायत पुरस्कार
– नागरिकों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिये कराधान की मजबूत व्यवस्था
– जन सहयोग और कर संग्रहण से ग्रामीणों को सुविधा और सेवा प्रदान करना।
– स्व-सहायता समूहों का कौशल उन्नयन एवं बैंक लिंकेज
– मनरेगा अंतर्गत स्थायी आजीविका
– हर पात्र परिवार को आवास, राशन, गैस आदि की सुविधा
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved