img-fluid

तिजोरी में पैसे की जगह रखें यह चमत्‍कारिक चीज, आर्थिक तंगी हमेशा रहेगी दूर!

May 27, 2022

नई दिल्‍ली। ज्‍योतिष (Astrology) में शनि ग्रह को बहुत महत्‍व दिया गया है क्‍योंकि वे जीवन के कई पहलुओं को प्रभावित करते हैं. अशुभ शनि पैसे, सम्‍मान, सेहत, रिश्‍तों आदि सभी पर बुरा असर डालते हैं. इसलिए कुंडली में शनि गड़बड़ हो या शनि की महादशा चल रही हो तो शनि (saturn) की टेढ़ी नजर से राहत पाने के उपाय जरूर कर लेने चाहिए. शनि के कारण आ रहीं आर्थिक मुश्किलों (financial difficulties) को दूर करने के लिए ज्‍योतिष में बताया गया एक उपाय बेहद कारगर है.

घोड़े की नाल देती है चमत्‍कारिक असर
शनि के प्रकोप (wrath of saturn) से बचने के लिए शनि से संबंधित चीजों का दान करने की सलाह दी जाती है. इसके अलावा घोड़े की नाल को शनि दोष से राहत पाने में बेहद प्रभावी माना गया है. इसलिए शनि दोष (Shani Dosha) से ग्रसित व्‍यक्ति को घोड़े की नाल की अंगूठी पहनने के लिए कहा जाता है. वहीं घर-दुकान के बाहर घोड़े की नाल लगाने की सलाह दी जाती है. ऐसा करने से जातक की तरक्‍की की राह में आ रही रुकावटें दूर होती हैं और शनि के बुरे असर से निजात मिलती है.



तिजोरी में रख लें घोड़े की नाल
पैसों के मामले में यदि समस्‍याएं आपका पीछा न छोड़ रही हों, लगातार नुकसान हो रहा हो, आय में रुकावट हो रही हो तो घोड़े की नाल का उपाय आपके लिए बहुत मददगार साबित हो सकता है. इसके लिए आप घर की तिजोरी या पैसे रखने की जगह पर रख लें, इससे आपको कभी पैसे की कमी नहीं होगी. यह उपाय शनि देव की कृपा दिलाएगा और जल्‍द ही आपकी आय बढ़ने लगेगी, साथ ही नुकसान में कमी आएगी.

ये हैं शनि के अशुभ होने के लक्षण
यदि कुंडली में शनि ग्रह अशुभ स्थिति (bad situation) में हो तो व्‍यक्ति के कामकाज में बहुत दिक्‍कतें आती हैं. उसकी बार-बार नौकरी छूटती है. योग्‍यता के बाद भी प्रमोशन नहीं मिल पाता है. आय में बाधा आती है. व्‍यापार में हानि होती है. व्‍यक्ति बुरी संगत में पड़ जाता है. वह साफ-सफाई से नहीं रहता है. उसके नाखून, कपड़े अक्‍सर गंदे रहते हैं. ऐसे में जातक को शनि ठीक करने के लिए घोड़े की नाल की अंगूठी पहननी चाहिए. साथ ही ऐसे काम करने चाहिए, जो शनि को प्रिय हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसकी पुष्टि नहीं करते है.)

Share:

Rajasthan: अपनी ही सरकार से नाराज मंत्री अशोक चांदना, CM गहलोत से बोले- मुझे मंत्री पद से मुक्त करें

Fri May 27 , 2022
नई दिल्‍ली । लगता है राजस्थान (Rajasthan) की अशोक गहलोत सरकार (Ashok Gehlot government) में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. अब मंत्री ही अपनी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रहे हैं. राजस्थान के खेल मंत्री अशोक चांदना (Ashok Chandna) ने सार्वजनिक रूप से मुख्यमंत्री कार्यालय के आला अधिकारी के प्रति नाराजगी जताई है. उन्होंने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved