नई दिल्ली। विमेंस टी-20 चैलेंज 2022 (Women’s T20 Challenge 2022) के तीसरे मुकाबले (third match) में ट्रेलब्लेजर्स (Trailblazers) ने वेलोसिटी (Velocity) को 16 रनों से हरा दिया है। इस जीत के बावजूद ट्रेलब्लेजर्स फाइनल में जगह नहीं बना सकी है। ट्रेल ब्लेजर्स ने पहले खेलते हुए सब्भिनेनी मेघना (73) और जेमिमा रोड्रिग्स (66) के अर्धशतकों की मदद से 190/5 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में वेलोसिटी से किरण नवगीरे (69) ने शानदार अर्धशतक लगाया लेकिन टीम 174/9 ही बना सकी।
ट्रेलब्लेजर्स से कप्तान स्मृति मंधाना (reminiscence) सिर्फ एक रन बनाकर 13 के स्कोर पर आउट हुई। खराब शुरुआत के बाद मेघना और रोड्रिग्स ने अर्धशतक लगाए और 113 रनों की साझेदारी करके पारी को मजबूती दी। अंत में हेले मैथ्यूज (27) और डंकले (19) ने अहम योगदान देकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में किरण ने संघर्ष दिखाया और सर्वाधिक 69 रन बनाए। वेलोसिटी से राजेश्वरी गायकवाड़ और पूनम यादव ने दो-दो विकेट लेकर जीत में भूमिका निभाई।
पारी की शुरुआत करने आई मेघना ने 32 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वह विमेंस टी-20 चैलेंज के डेब्यू मैच में अर्धशतक लगाने वाली सिर्फ दूसरी खिलाड़ी बनी है। उन्होंने 47 गेंदों में सात चौकों और चार छक्कों की मदद से 73 रन बनाए। वहीं नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए आई रोड्रिग्स ने 36 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 44 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 66 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए किरण ने सिर्फ 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। यह विमेंस टी-20 चैलेंज में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड बन गया है। उन्होंने शेफाली वर्मा का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने मौजूदा सीजन में 30 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था। किरण ने 34 गेंदों में पांच चौकों और पांच छक्कों की मदद से 69 रन बनाए। वह 17वें ओवर में आउट हुई। वह विमेंस टी-20 में अर्धशतक लगाने वाली पहली अनकैप्ड खिलाड़ी बनी है।
सुपरनोवाज और ट्रेलब्लेजर्स के बीच होगा फाइनल
तीनों टीमों ने एक-एक जीत दर्ज की लेकिन बेहतर नेट रन रेट के आधार पर सुपरनोवाज और ट्रेलब्लेजर्स ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। 28 मई को खिताबी मुकाबला खेला जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved