img-fluid

ग्वालियर में सड़क किनारे एक परिवार के 5 लोगों को वाहन ने रौंदा, पांचों की मौत

May 26, 2022


ग्वालियर/भोपाल । मध्य प्रदेश (MP) के ग्वालियर में (In Gwalior) मांगलिक कार्य में शामिल होकर (Engaging in Ritual Work) मुरैना वापस जाने के लिए (To Go Back to Morena) सड़क किनारे (On the Roadside) बैठे एक परिवार के 5 लोगों (5 People of a Family) को एक वाहन ने रौंद दिया (Were Trampled by a Vehicle), इस हादसे में पांचों की जान गई (All Five Died) है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मुरैना के उत्तमपुरा गांव का एक परिवार ग्वालियर के सिरौली गांव में फलदान कार्यक्रम में हिस्सा लेने आया था। बुधवार की रात को कार्यक्रम था और गुरुवार को अपने घर को वापस लौटने के लिए सिरौली से निकले थे। वे जब बड़ागांव पहुंचे तो वाहन का इंतजार करने लगे। तभी एक तेज रफ्तार वाहन ने सभी को रौंद दिया। बताया गया है कि इस हादसे में दो बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हुई है। यह सभी लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं।

इस हादसे पर मुख्यमंत्री चौहान ने दुख व्यक्त करते हुए कहा, ग्वालियर में हुई दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना में मुरैना के एक ही परिवार के पांच लोगों के असमय काल कवलित होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। मैं सभी मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। परमात्मा परिवारजनों को इस अपार दु:ख से उबरने हेतु सम्बल प्रदान करे।

इस हादसे के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने सड़क पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया और जाम लगा रहे लोगों को मनाने की कोशिश की।

Share:

प्रदेश कांग्रेस ने नेताओं को रोज 10 किमी पैदल चलने के दिए निर्देश, जानिए वजह

Thu May 26 , 2022
भोपाल: प्रदेश में अगले विधानसभा चुनाव (assembly elections) में भले ही डेढ़ साल का समय बाकी हो लेकिन कांग्रेस ने 2018 की तर्ज पर 2023 के चुनाव से पहले अपने वचन पत्र पर काम करना तेज कर दिया है. कमलनाथ (Kamal Nath) वचन पत्र समिति पहले ही बना चुके हैं. अब वचन पत्र से जुड़े […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved