img-fluid

विकास के एक बड़े केंद्र के रूप में उभर रहा भारत, इसे महसूस कर रही दुनिया : PM मोदी

May 26, 2022

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने हैदराबाद में भारतीय स्कूल व्यवसाय (ISB) के 20 साल पूरा होने के कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि आईएसबी में टॉप बिजनेस स्कूल में शामिल है। यहां के छात्रों ने कई स्टार्टअप बनाए। यह आईएसबी के लिए उपलब्धि और देश के लिए गौरव की बात है। भारत (India) आज विकास के एक बड़े केंद्र के रूप में उभर रहा है। पिछले साल भारत में अब तक रिकॉर्ड एफडरआई आया है। आज दुनिया ये महसूस कर रही है कि इंडिया मीन्स बिजनेस।



उन्होंने कहा कि भारत (India) जिस स्तर पर लोकतांत्रिक तरह से अनेक चीजें कर सकता है और जिस तरह से हम निति या निर्णय लागू कर सकते हैं वह पूरी दुनिया के लिए अध्ययन और सीखने का विषय बन जाता है। इसलिए हम अक्सर इंडियन सॉल्यूशन को ग्लोबली इंप्लीमेंट होते देखते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोविड वैक्सीन(covid vaccine) के लिए हमारे यहां चिंता जताई जा रही थी कि विदेशी वैक्सीन मिल पाएगी भी या नहीं, लेकिन हमने अपनी वैक्सीन तैयार कीं। इतनी वैक्सीन बनाईं कि भारत में भी 190 करोड़ से ज्यादा डोज लगाई जा चुकी हैं। भारत ने दुनिया के 100 से अधिक देशों को भी वैक्सीन्स भेजी हैं।

उन्होंने कहा कि जब देश आर्थिक विकास के नए अध्याय को लिख रहा है तो हमें एक और बात याद रखनी होगी, हमें छोटे व्यापारियों को उतना ही ध्यान रखना होगा। हमें उन्हें ज्यादा बड़े प्लेटफॉर्म, बढ़ने के लिए मौके, देश-विदेश के बाजारों से जुड़ने में मदद करनी होगी, हमें उन्हें टेक्नोलॉजी से जोड़ना होगा।

Share:

ज्ञानवापी मस्जिद मामले में सोमवार को होगी अगली सुनवाई

Thu May 26 , 2022
वाराणसी । ज्ञानवापी मामले में (In Gyanvapi Masjid Case) अगली सुनवाई (Next Hearing) सोमवार 30 मई को होगी (Will be held on Monday 30th May) । आज मुस्लिम पक्ष की ओर से (On behalf of the Muslim Side) वकील अभय नाथ यादव और मुमताज (Advocates Abhay Nath Yadav and Mumtaz) ने दलीलें रखीं (Argued) । […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved