आज खां जिक्रेखैर करेंगे न सिर्फ भोपाल बल्कि पूरे आलम के जानेमाने पिरेस फोटू गिराफर संजीव गुप्ता का। मियां खां को चालीस बरस हो गए प्रेस फोटोग्राफी करते हुए। गोया के भाई ने केमरे के साथ एक उम्र बिता दी हे। चंद रोज पेले संजीव भाई ने भोपाल का नाम पूरी दुनिया में रोशन करा हेगा। जर्मनी की यूरोपियन प्रेस फोटो एजेंसी (ईपीए ) में गुजिश्ता 18 बरसों से अपने ऑफबीट फोटो के जरिए छाए हुए संजीव भाई के हाल ही के कारनामे से भोपाल का नाम फिर एक बार पूरी दुनिया के मंजरे आम पे आ गया। जर्मनी के वल्र्ड एसोसिएशन ऑफ न्यूज पब्लिशर्स (वैन इंफ्रा ) ने पूरी दुनिया से कोविड पर बेस फोटो मंगवाए थे। इनके उस फोटू को गोल्ड अवार्ड मिला जिसमे भदभदा विश्रामघाट पे कोविड से मारे गए करीब 40 लोगों के शव एक साथ जलाए जा रहे थे। हजारों फोटुओं में संजीव भाई का ये फोटो पहले गोल्ड अवार्ड के लिए चुना गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved