इंदौर। आजाद नगर थाना क्षेत्र (azad nagar police station area) में एक बारात में उस समय अफरा तफरी फैल गई। जब एक बाराती (baraati) को विवाद के बाद डीजे वाले ने चाकू मार दिया । बाराती की तो मौत हो गई, लेकिन बीच-बचाव करने आया उसका साथी भी घायल हुआ है जिसका इलाज जारी है।
पुलिस हमलावर की तलाश कर रही है। आजाद नगर टीआई इंद्रेश त्रिपाठी ने बताया कि घटना 9:00 बजे रात की है क्षेत्र में एक बारात निकल रही थी जिसमें कई लोग डीजे की धुन में नाच रहे थे। तभी एक बाराती का डीजे वाले से विवाद हुआ। और डीजे वाले ने विवाद के बाद आवेश में आकर उसको चाकू मार दिया। जिसे चाकू लगा उसका नाम मनोज (Manoj) बताया जा रहा है जबकि बीच-बचाव करने आए उसका साथी विनोद भी घायल हुआ है।
दोनों को तत्काल अस्पताल (hospital) इलाज के लिए ले जाया गया। लेकिन मनोज की मौत हो गई विनोद (Vinod) का इलाज जारी है । इधर आरोपी डीजे वाला भवरकुआ छेत्र के हिम्मतनगर का रहने वाला है ।पुलिस उसकी तलाश में छापामार कार्रवाई कर रही है ।उसके परिजनों को थामे बिठाया गया है ताकि उस पर दबाव बनाया जा सके।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved