• img-fluid

    ‘वंदे मातरम’ को ‘जन गण मन’ के साथ समान दर्जा देने की जनहित याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट का नोटिस

  • May 25, 2022


    नई दिल्ली । दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने बुधवार को भारत की आजादी के संघर्ष में (In India’s struggle for Independence) ऐतिहासिक भूमिका (Historical Role) निभाने वाले ‘वंदे मातरम’ (Vande Mataram) को ‘जन गण मन’ (Jana Gana Mana) के साथ ‘समान’ दर्जा देने वाली (Seeking Equal Status) जनहित याचिका पर (On PIL) केंद्र (Center) को नोटिस (Notice) देकर अपना रुख बताने को कहा (Asked to State his Stand) ।


    भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं वकील अश्विनी उपाध्याय द्वारा दायर जनहित याचिका (पीआईएल) में केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार सहित उत्तरदाताओं को यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देश देने का अदालत आग्रह किया गया है कि ‘जन गण मन’ और ‘वंदे मातरम’ प्रत्येक कार्य दिवस पर शिक्षण संस्थानों और सभी स्कूलों में बजाए और गाए जाएं।

    मामले में नोटिस जारी करते हुए कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी और न्यायमूर्ति सचिन दत्ता की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने केंद्र सरकार को छह सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया। उपाध्याय की दलीलें सुनने के बाद पीठ ने मामले की सुनवाई के लिए नौ नवंबर की तारीख तय की। सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता ने कहा कि कोई दिशा-निर्देश नहीं हैं और ‘वंदे मातरम’ विकृत तरीके से बजाया जा रहा है जो संविधान सभा में डॉ राजेंद्र प्रसाद द्वारा दिए गए बयान के विपरीत है।

    जनहित याचिका में कहा गया है कि 24 जनवरी, 1950 को संविधान सभा के अध्यक्ष डॉ राजेंद्र प्रसाद ने कहा था, “एक मामला है जो चर्चा के लिए लंबित है, वह है राष्ट्रगान का सवाल। एक समय यह सोचा गया था कि इस मामले को सदन के समक्ष लाया जा सकता है और सदन द्वारा एक संकल्प के रूप में निर्णय लिया जा सकता है, लेकिन यह महसूस किया गया है कि संकल्प के माध्यम से औपचारिक निर्णय लेने के बजाय, राष्ट्रगान के संबंध में एक बयान देना बेहतर है।”

    Share:

    मनीलांड्रिंग मामले में 14 दिनों की ईडी रिमांड के बाद 8 जून तक जेल भेजी गई आईएएस पूजा सिंघल

    Wed May 25 , 2022
    रांची । रांची (Ranchi) स्थित ईडी की विशेष अदालत (ED Special Court) ने सीनियर आईएएस पूजा सिंघल (Senior IAS Pooja Singhal) को मनीलांड्रिंग मामले में (In Money Laundering Case) आगामी 8 जून तक के लिए (Till June 8) न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में जेल भेजने (Sent to Jail) का आदेश दिया (Ordered) । मनीलांड्रिंग और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved