भोपाल। मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव के लिए आज रिजर्वेशन प्रक्रिया चल रही है जिसके तहत भोपाल पंचायत चुनाव में जिला पंचायत के लिए आरक्षण पूरा हो गया है। पिछड़ा वर्ग को 30 फीसदी आरक्षण दिया गया और अनुसूचित जाति के लोगों को 20 फीसदी रिजर्वेशन दिया गया है।
भोपाल में जिला पंचायतों के वार्डों का रिजर्वेशन आज हुआ है। जिला पंचायत के दस वार्ड हैं जिनमें से तीन वार्डों को ओबीसी आरक्षित घोषित किया गया है तो दो वार्ड अनुसूचित जाति वर्ग के प्रत्याशियों के रिजर्व किए गए हैं। पांच वार्डों को अनारक्षित श्रेणी में रखा गया है। तीन ओबीसी आरक्षित वार्डों में से दो महिला ओबीसी के लिए रिजर्व किए गए हैं जबकि दो एससी आरक्षित वार्डों में से एक महिला प्रत्याशी के लिए रिजर्व किया गया है।
महिलाओं के लिए छह वार्डों का आरक्षण
पंचायत चुनाव में इस बार भोपाल जिला पंचायत में दस में से छह वार्ड आरक्षित किए गए हैं। दो ओबीसी, एक अनसुचित जाति की महिला के अलावा इस बार तीन अनारक्षित वार्डों से भी महिला प्रत्याशियों को मौका मिलने जा रहा है। इस तरह भोपाल जिला पंचायत 2023 में महिला बहुमत वाली होगी और हो सकता है और यहां के ग्रामीण क्षेत्र के विकास की कमान महिलाओं के हाथ में होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved