img-fluid

मप्रः बीयर पर आयात शुल्क 30 रुपये से घटाकर 20 रुपये करने पर बनी सहमति

May 25, 2022

भोपाल। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रालय में आबकारी व्यवस्था 2022-23 (Excise System 2022-23) के लिये गठित मंत्री-समूह की बैठक हुई। आबकारी नीति संबंधी विभिन्न विषयों पर मंत्री-समूह ने चर्चा की। डॉ. मिश्रा ने बताया कि मंत्री-समूह ने बीयर पर आयात शुल्क (import duty on beer) प्रति बल्क लीटर 30 रुपये से घटाकर 20 रुपये (From Rs 30 to Rs 20) करने पर सहमति जताई। बैठक में आबकारी मंत्री जगदीश देवड़ा और वन मंत्री डॉ. विजय शाह सहित प्रमुख सचिव आबकारी दीपाली रस्तोगी और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


मंत्री डॉ. मिश्रा ने बताया कि मंत्री-समूह ने वाइन पर भी आयात शुल्क को 10 रूपये प्रति प्रूफ लीटर से घटाकर 5 रूपये प्रति प्रूफ लीटर करने के विभागीय प्रस्ताव का अनुमोदन किया। बैठक में प्रदेश के मदिरा वेयर हाउस से फुटकर मदिरा दुकानों को मदिरा प्रदाय करने के संबंध में आ रही शिकायतों के निराकरण के लिये आबकारी मंत्री देवड़ा द्वारा दो दिन में परिक्षण कराकर समिति को अवगत कराने पर भी सहमति बनी।

मंत्री डॉ. मिश्रा ने बताया कि गुरुवार, 26 मई को पुन: आबकारी संबंधी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जायेगी। सहमति वाले बिन्दुओं पर प्रस्ताव बनाकार सरकार को भेजा जायेगा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

बर्फबारी और बारिश से प्रभावित हुई केदारनाथ यात्रा, मुख्यमंत्री ने की इंतजार की अपील

Wed May 25 , 2022
– बीस दिन की यात्रा में तीन लाख से अधिक भक्त कर चुके हैं बाबा के दर्शन देहरादून/रुद्रप्रयाग। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) सहित हिमालयी क्षेत्रों (Himalayan regions) में जमकर बर्फबारी (snowfall) और निचले क्षेत्रों में बारिश (rain in low lying areas) हुई। जिससे यात्रियों को कड़के की ठंड और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved