img-fluid

चीनी एक्सपोर्ट पर बैन की तैयारी, जानें पाबंदी क्यों लगाती है सरकार

May 24, 2022

नई दिल्ली: घरेलू बाजार में चीनी (Sugar) की बढ़ती कीमतों को नियंत्रित करने के लिए केंद्र सरकार एक बड़ा फैसला लेने की तैयारी में है. आपको बता दें कि फिलहाल दुनिया में सबसे ज्यादा चीनी का उत्पादन (Sugar Production) भारत में होता है. लेकिन निर्यात (Sugar Export) के मामले में भारत का नंबर दूसरा है. फिलहाल भारत से ज्यादा ब्राजील ही है जो चीनी को निर्यात करता है.

ऐसे में कीमतों को नियंत्रित करने के लिए केंद्र सरकार चीनी के एक्सपोर्ट ( Sugar Export) पर लिमिट (Export Limit) तय कर सकती है. माना जा रहा है कि सरकार इस सीजन में चीनी के निर्यात को 10 मिलियन टन पर सीमित कर दे. अगर ऐसा हुआ तो 6 सालों में ये पहला मौका होगा जब सरकार चीनी के निर्यात पर किसी प्रकार की बंदिशें लगाएगी.


गौरतलब है कि अभी कुछ दिनों पहले ही सरकार ने घरेलू जरूरतों को देखते हुए गेहूं के एक्सपोर्ट पर बैन लगा दिया था. ऐसे में चीनी पर एक्सपोर्ट नियंत्रण का फैसला भी मार्केट पर बड़ा असर डाल सकता है. उपभोक्ता मंत्रालय (Ministry Of Consumer Affair) के मुताबिक बीते दिन यानी 23 मई को चीनी का औसत मूल्य 41.58 रुपये प्रति किलो था. वहीं अधिकत्तम मूल्य 53 रुपये प्रति किलो तो न्यूनत्तम मुल्य 35 रुपये प्रति किलो था.

Share:

पीएम मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री को दिया बेहद खास तोहफा, जानिए गिफ्ट की खासियत

Tue May 24 , 2022
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) इन दिनों जापान के दौरे पर हैं। मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री (prime minister of japan) को बेहद खास गिफ्ट दिया है। यह एक वूडन हैंडकार्व्ड बॉक्स (wooden handcarved box) है जिसपर रोगन पेंटिंग बनी हुई है। यह तोहफा खास इसलिए है क्योंकि दो तरह की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved