img-fluid

ऑफर में मिल रहे हैं ये दमदार लैपटॉप, कीमत जान चौंक जाएंगे आप

May 31, 2022

मुंबई। Amazon पर MI Days चल रहे हैं, जिसमें इस ब्रांड के नोटबुक पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। इस सेल में Mi Notebook पर सीधे 16 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट है और 4 हजार रुपए तक का इंस्टेंट कैशबैक है। सबसे पतले और लाइटवेट लैपटॉप का साइज 16 इंच है और बाकी फीचर्स भी शानदार हैं। लैपटॉप की कीमत 71,999 रुपए है, लेकिन ऑफर में 22% की छूट के बाद मिल रहा है 55,999 रुपये में। इस लैपटॉप पर 16 हजार से ज्यादा का फ्लैट डिस्काउंट है और इसके बाद HDFC के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 3,500 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक है। इस लैपटॉप पर 18,100 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस है, इस लैपटॉप पर नो कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी है जिसमें आप बिना ब्याज दिए हर महीने इंस्टॉलमेंट में इसकी कीमत चुका सकते हैं। लैपटॉप में 8GB RAM है और i5 प्रोसेसर है।


लैपटॉप में दूसरा वैरियेंट 16GB RAM है, जिसकी कीमत है 76,999 रुपए है, लेकिन डील में 22% का डिस्काउंट है, जिसके बाद इसे 61,499 रुपए में खरीद सकते हैं, लैपटॉप पर बाकी ऑफर सेम हैं।

यहां जानिए लैपटॉप के शानदार फीचर्स

  • सिल्वर कलर के इस लैपटॉप का साइज 14 इंच है और ये काफी स्लीक, स्टाइलिश और लाइटवेट लैपटॉप है।
  • इसके डिस्प्ले में IPS QHD+ resolution और TUV low Blue light दी है. स्पेशल फीचर्स में Anti-Glare Screen दी गई है।
  • लैपटॉप में फिंगर प्रिंट स्कैनर है, Intel Iris Xe graphics दिये हैं और लैपटॉप की बैटरी 11 घंटे तक चलती है।
  • बेहतरीन साउंड के लिये 2 X 2W के स्टीरियो स्पीकर दिए हैं जो DTS Audio Processing app को सपोर्ट करते हैं।
  • इस लैपटॉप में ऑपरेटिंग सिस्टम Windows 10 है और 11th Gen Intel Tiger Lake Core i5-11300H प्रोसेसर है।
  • लैपटॉप में स्टोरेज 512GB PCIe NVMe M.2 SSD है और कनेक्टिविटी के लिये 2 USB पोर्ट , 1 HDMI port,1 ऑडियो जैक दिया है।

Share:

ज्यादा चाय पीने के है शौकीन तो हो जाएं सावधान, सेहत को हो सकते हैं कई गंभीर नुकसान

Tue May 31 , 2022
नई दिल्‍ली। चाय पीने (drinking tea) के शौकीन लोगों को बता दें कि एक या दो कप से ज्यादा चाय आपके लिए हानिकारक (harmful) हो सकती है. यानी ऐसे लोग जो दिनभर में 4 कप से भी ज्यादा पीते हैं उनको कई प्रकार की समस्याएं हो सकती है. सबसे पहले तो आपको पेट खराब(upset stomach) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved