रांची । झारखंड (Jharkhand) में राज्यसभा की दो सीटों पर चुनाव के लिए मंगलवार को अधिसूचना जारी होगी। इसी के साथ नामांकन शुरू हो जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने नामांकन की अंतिम समय सीमा 31 मई निर्धारित की है। आयोग द्वारा तय कार्यक्रम के अनुसार, एक जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी तथा तीन जून तक नामांकन वापस लिए जाएंगे। 10 जून को मतदान (vote) होगा। बता दें कि राज्यसभा (Rajya Sabha) के वर्तमान सदस्य महेश पोद्दार तथा मुख्तार अब्बास नकवी के सात जुलाई को कार्यकाल खत्म होने के बाद दोनों सीटें रिक्त हो रही हैं।
झारखंड पंचायत चुनाव 2022 : तीसरे चरण के लिए मंगलवार को पड़ेंगे वोट
त्रिस्तरीय झारखंड पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के तहत तीसरे चरण की 8,704 सीटों पर रविवार को शाम तीन बजे से चुनावी शोर थम गया। उम्मीदवार डोर टू डोर चुनाव प्रचार अभियान में जुट गए। इन सीटों पर मंगलवार को सुबह सात बजे से शाम तीन बजे तक मतदान होगा। इस चरण में कुल 27,343 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है, जिनमें 15,763 महिलाएं हैं। मंगलवार को 19 जिलों के 70 प्रखंडों के 1,047 पंचायतों में मतदान होगा।
इधर, दूसरे चरण की 7,029 सीटों पर 19 मई को पड़े मतों की गणना रविवार को शुरू हो गई। खबर लिखे जाने तक लगभग पांच सौ सीटों पर परिणाम आ गया था। मतगणना कम से कम दो दिनों तक चलने की उम्मीद है। इस चरण में राज्य के 16 जिलों के 50 प्रखंडों के 872 पंचायतों में वार्ड सदस्य की 5,123, मुखिया की 866, पंचायत समिति सदस्य की 938 तथा जिला परिषद सदस्य की 102 सीटों के लिए मतदान हुआ है। वार्ड सदस्य के लिए 12,533, मुखिया के लिए 5,141, पंचायत समिति सदस्य के लिए 3,583 तथा जिला परिषद सदस्य के लिए 615 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved