लखनऊ। सोशल मीडिया (social media) पर आए दिन ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जो पुलिस से लेकर न्यायालय तक में पहुंच रहे हैं। इनमें से कुछ ऐसे भी होते जिनसे किसी की भावनाओं तक को ठेस पहुंती है। ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad of Uttar Pradesh) में सामने आया जहां किशोर न्याय बोर्ड (JJB) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) पर आपत्तिजनक टिप्पणी व पोस्ट करने पर एक 15 वर्षीय लड़के को अनोखी सजा दी है। लड़के को 15 दिन की सामुदायिक सेवा करने का दंड दिया गया है। लड़के को गौशाला का सार्वजनिक स्थान साफ करना होगा। बता दें कि लड़के का यह पहला अपराध था और वह नाबालिग है, इसलिए बोर्ड द्वारा उसको यह सजा दी गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved