img-fluid

IPL 2022: बटलर ने बनाए सर्वाधिक रन, हसरंगा के नाम रहे सबसे ज्यादा विकेट

May 24, 2022

मुम्बई। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 (Indian Premier League (IPL) 2022) का लीग स्टेज खत्म हो गया है। आज से प्ले-ऑफ मुकाबलों (play-off matches) की शुरुआत होनी है और खिताबी मुकाबला 29 मई (title match 29 May) को खेला जाना है। लीग स्टेज के बाद सर्वाधिक रन, सर्वाधिक विकेट समेत कई रिकार्ड बने हैं, उन पर एक नजर डालते हैं।

इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सर्वाधिक रन
राजस्थान रॉयल्स (RR) के जोस बटलर ने पूरे सीजन में अपना दबदबा बनाकर रखा है। लीग स्टेज के बाद उन्होंने 48.38 की उम्दा औसत और 146.96 की स्ट्राइक रेट से सर्वाधिक 629 रन बना लिए हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की कप्तानी कर रहे केएल राहुल ने 48.81 की औसत और 135.26 की स्ट्राइक रेट से 537 रन बना लिए हैं। राहुल के साथी खिलाड़ी क्विंटन डिकॉक इस सूची में तीसरे स्थान पर है। उन्होंने 502 रन बना लिए हैं।


बटलर ने लगाए सर्वाधिक शतक, वॉर्नर ने जड़े सर्वाधिक अर्धशतक
IPL 2022 में फिलहाल बटलर ने सर्वाधिक तीन शतक लगाए हैं। वहीं केएल राहुल ने दो जबकि क्विंटन डिकॉक ने एक शतक जड़ा है। इन तीनों के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज शतक नहीं लगा सका है। DC की ओर से खेलने वाले कंगारू सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने सर्वाधिक पांच अर्धशतक लगाए हैं। उनके बाद दीपक हूडा, लियाम लिविंगस्टोन, हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल ने चार-चार अर्धशतक लगाए हैं।

इन गेंदबाजों ने झटके हैं सर्वाधिक विकेट
लीग स्टेज की समाप्ति के बाद पर्पल कैप पर युजवेंद्र चहल ने कब्जा जमाया हुआ है। उन्होंने अब तक 16.53 की गेंदबाजी औसत से 26 विकेट ले लिए हैं। वहीं श्रीलंकाई खिलाड़ी वानिंदु हसरंगा ने भी इस सीजन में प्रभावित किया है। उन्होंने फिलहाल 15.08 की औसत और 7.38 की इकॉनमी रेट से 24 विकेट ले लिए हैं। प्रोटियाज तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने 13 मैचों के बाद 8.45 की औसत से 23 विकेट चटका लिए हैं।

प्रसिद्ध कृष्णा ने फेंके सर्वाधिक मेडेन ओवर
लीग स्टेज के बाद सर्वाधिक तीन मेडेन ओवर राजस्थान रॉयल्स (RR) के प्रसिद्ध कृष्णा ने फेंके हैं। वहीं मोहसिन खान, उमेश यादव, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल और भुवनेश्वर कुमार ने दो-दो मेडेन ओवर किए हैं। सबसे ज्यादा डॉट गेंदे भी कृष्णा (160) ने फेंकी है। इस सूची में उनके बाद मोहम्मद शमी (149) और उमेश (143) हैं। दिलचस्प बात यह है कि सर्वाधिक मेडेन और डॉट गेंदे फेंकने के बावजूद कृष्णा का इकॉनमी रेट 8.16 है।

Share:

IPL 2022: कोलकाता के ईडन गार्डेंस में होगी प्लेऑफ की जँग, तूफान और बारिश ने बढ़ाई चिंता

Tue May 24 , 2022
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के सीजन 2019 के बाद अब आईपीएल (IPL) कोलकाता के ईडन गार्डेंस (Kolkata’s Eden Gardens) पहुँचा है। दरअसल कोलकाता के ईडन गार्डेंस स्टेडियम में मंगलवार को प्लेऑफ का पहला मैच (first match of playoff) होना है। यह गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved