नई दिल्ली। आप भी दमदार बैटरी वाला टैबलेट खरीदनें का सोंच रहें हैं तो यह खबर आपके लिए अच्छी साबित हो सकती है. इलेक्ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी लेनोवो (Lenovo) ने एक नया टैबलेट, Lenovo Xiaoxin Pad 2022 लॉन्च किया है जिसमें आपको कई सारे कमाल के फीचर्स दिए जा रहे हैं. आइए इस टैबलेट के बारे में सबकुछ जानते हैं..
लॉन्च हुआ Lenovo Xiaoxin Pad 2022
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लेनोवो (Lenovo) ने एक ब्रांड न्यू टैबलेट, Lenovo Xiaoxin Pad 2022 लॉन्च कर दिया है. ये टैब अक्टूबर 2021 में लॉन्च हुए Lenovo Xiaoxin Pad 2021 का अपग्रेडेड वर्जन है. आपको बता दें कि फिलहाल इस टैबलेट को केवल चीन (China) में लॉन्च किया गया है और ये उम्मीद की जा रही है कि जब इसे बाकी देशों में लॉन्च किया जाएगा, इसका नाम Lenovo Tab P12 होगा.
जबरदस्त बैटरी के साथ आता है ये टैबलेट
Lenovo के इस टैबलेट का हर फीचर एक से बढ़कर एक है लेकिन जिस फीचर ने लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है, वो इसकी बैटरी है. स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट (Snapdragon 680 Chipset) पर चलने वाले इस Lenovo Xiaoxin Pad 2022 में आपको 7,700mAh की जबरदस्त बैटरी दी जा रही है. आपको बता दें कि फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं आई है कि इस टैबलेट में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है या नहीं.
Lenovo Xiaoxin Pad 2022 में आपको डॉल्बी सपोर्ट वाले क्वॉड स्पीकर्स, वाईफाई 802.11ac और ब्लूटूथ 5.1 सपोर्ट और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया जा रहा है.
आपको बता दें कि फिलहाल Lenovo Xiaoxin Pad 2022 की कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है और इस बारे में भी कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि इस टैबलेट को बाकी देशों में कब लॉन्च किया जाएगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved