पुणे: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि उनकी पार्टी महाराष्ट्र की छह राज्यसभा सीटों के लिए होने वाले चुनाव में संभाजीराजे छत्रपति या शिवसेना द्वारा चुने गए किसी भी अन्य उम्मीदवार का समर्थन करेगी. पवार ने शनिवार को पुणे में ब्राह्मण समुदाय के संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात के बाद पत्रकारों से यह बात कही. बता दें कि महाराष्ट्र के छह राज्यसभा सदस्यों पीयूष गोयल, विनय सहस्त्रबुद्धे और विकास महात्मे (BJP), पी चिदंबरम (Congress), प्रफुल्ल पटेल और संजय राउत (शिवसेना) का कार्यकाल 4 जुलाई को समाप्त हो रहा है. इन छह सीटों पर 10 जून को चुनाव होना हैं.
पीटीआई के मुताबिक महाराष्ट्र विधानसभा में भाजपा के विधायकों की संख्या के आधार पर वह दो राज्यसभा सीटें जीत सकती है, जबकि महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ सहयोगी शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी एक-एक सीट जीत सकती हैं. हालांकि छठी सीट को लेकर कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है. इस सीट पर कोल्हापुर शाही परिवार के सदस्य और छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज संभाजीराजे उच्च सदन में राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत किए गए थे. उन्होंने हाल ही में घोषणा की कि वह निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में राज्यसभा के लिए अगला चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने सभी दलों से अपने लिए समर्थन मांगा था.
पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में पवार ने शनिवार को कहा, ‘दो साल पहले, हमने (राज्यसभा में) दो सीटों की मांग की थी और हमें मिल गईं, लेकिन, इस बार हमें एक सीट मिलेगी.’ राकांपा प्रमुख ने कहा, ‘अपने उम्मीदवार के साथ-साथ शिवसेना के उम्मीदवार का भी समर्थन करने के लिए मतदाव करेंगे. वे संभाजीराजे या किसी अन्य उम्मीदवार को चुन सकते हैं, हम शिवसेना द्वारा चुने गए उम्मीदवार का समर्थन करेंगे.’ इससे पहले शिवसेना के कुछ वरिष्ठ नेताओं ने कहा था कि पार्टी आने वाले राज्यसभा चुनावों में दूसरा उम्मीदवार उतारेगी. यह एक ऐसा कदम है, जो संभाजीराजे छत्रपति की राज्यसभा पहुंचने की संभावनाओं को बाधित कर सकता है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved